सत्ता के संरक्षण के चलते दबंगई से ठेका वसूल रहे डीएस चौधरी की आरसी जारी

सत्ता के संरक्षण के चलते दबंगई से ठेका वसूल रहे डीएस चौधरी की आरसी जारी

बदायूं जिले में आईं तेजतर्रार व ईमानदार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ऋतु पुनिया का असर नगर निकायों में स्पष्ट दिखने लगा है। नगर पंचायत वजीरगंज में नखासा ठेका की बकाया रकम जमा न करने वाले दबंग ठेकेदार की आरसी जारी कर दी गई है। अवैध तरीके से बनाई गई दुकानें तोड़ने की संभावना को लेकर भी कथित मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़ें: मनमानी: सत्ता का संरक्षण पाकर 1 करोड़ 80 लाख में बेच दीं दुकानें

नगर पंचायत वजीरगंज में डीएस चौधरी ने अपनी फर्म पर नखासे का 8 लाख 60 हजार रूपये में ठेका लिया था। 1 लाख रुपया डीएस चौधरी द्वारा ठेका लेते समय ही जमा कर दिया गया लेकिन, शेष रुपया जमा नहीं किया जा रहा था। नगर पंचायत की ओर से 5 नोटिस भी दिए गये पर, राजनैतिक संरक्षण के चलते दबंग डीएस चौधरी द्वारा जवाब तक नहीं दिया गया। ईओ धीरेंद्र कुमार राय द्वारा बकाया धनराशि वसूलने हेतु आरसी जारी कर दी गई है।

बता दें कि डीएस चौधरी झोलाछाप डॉक्टर भी है और वजीरगंज में ही खुलेआम अस्पताल संचालित करता है। राजनैतिक संरक्षण के चलते डीएस चौधरी दबंगई से ठेकेदारी भी करता है। नगर पंचायत की रकम जमा किये बिना ही डीएस चौधरी निर्धारित दरों से अधिक रूपये वसूल रहा था।

उधर वजीरगंज नगर पंचायत के रामलीला परिसर में पिछले दिनों अवैध तरीके से दुकानें बना दी गई थीं। सत्ता के संरक्षण के चलते ईओ और अफसर मौन रहे लेकिन, अब तेजतर्रार व ईमानदार एडीएम (प्रशासन) ऋतु पुनिया हैं, जो किसी भी तरह का दबाव नहीं मानती। उन्होंने दुकानों को लेकर आख्या मांगी है, जिससे अवैध दुकानों के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि दुकानें टूटीं तो, कथित मालिक बर्बाद हो जायेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply