मनमानी: सत्ता का संरक्षण पाकर 1 करोड़ 80 लाख में बेच दीं दुकानें

मनमानी: सत्ता का संरक्षण पाकर 1 करोड़ 80 लाख में बेच दीं दुकानें

बदायूं जिले की नगर पंचायत वजीरगंज में जंगलराज कायम हो गया है। नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सार्वजनिक जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है। चेयरमैन निरंतर शिकायतें कर रही हैं लेकिन, उनकी शिकायत को अफसर रद्दी की टोकरी में डालते नजर आ रहे हैं।

नगर पंचायत वजीरगंज की चेयरमैन शमा परवीन एसडीएम, डीएम और मंडलायुक्त सहित शासन स्तर तक शिकायत कर चुकी हैं कि रामलीला मंच के पीछे असामाजिक तत्व खुलेआम अतिक्रमण कर रहे हैं, वे बीमार पुत्री को इलाज हेतु दिल्ली लेकर गई थीं, जहाँ उन्हें फोन द्वारा अवगत कराया था, उसी समय उन्होंने ईओ को अतिक्रमण रुकवाने के निर्देश दिए थे पर, ईओ ने आज तक उनके निर्देश का पालन नहीं किया है और न ही असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की है।

चेयरमैन शमा परवीन ने दिल्ली से वापस आकर एसडीएम और डीएम से शिकायत की, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। परेशान चेयरमैन मंडलायुक्त और नगर विकास विभाग के शीर्ष अफसरों के साथ शासन स्तर तक शिकायत भेज चुकी हैं लेकिन, राजनैतिक संरक्षण के चलते अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारियों ने तीन दुकानें बना ली हैं एवं 15 दुकानें निर्माणाधीन हैं। बताया जा रहा है कि सत्ता पक्ष का एक व्यक्ति प्रति दुकान 12 लाख रूपये लेकर अतिक्रमण करवा रहा है। सत्ता पक्ष की संलिप्तता के चलते ही प्रशासनिक अफसर कुछ नहीं कर रहे हैं। बता दें कि सार्वजनिक जमीनों से अवैध कब्जे हटवा कर कार्रवाई करने के लिए सरकार एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बना चुकी है, इसलिए आम जनता के बीच सरकार की भी जमकर फजीहत हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply