पिटे और मुकदमा भी दर्ज हुआ, विरोध में हड़ताल पर गये लेखपाल

पिटे और मुकदमा भी दर्ज हुआ, विरोध में हड़ताल पर गये लेखपाल

बदायूं जिले में स्थित सहसवान कोतवाली के प्रभारी के विरुद्ध लेखपाल आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय ले चुके हैं। बवालियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और कोतवाल को निलंबित करने की मांग के साथ लेखपाल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। बुधवार को घटना के विरोध में तहसील मुख्यालयों पर लेखपालों ने काम नहीं किया।

पढ़ें: प्रधान की दबंगई के विरोध में हड़ताल पर जा सकते हैं लेखपाल

उल्लेखनीय है कि सहसवान तहसील क्षेत्र के गाँव फतनपुर टप्पा हवेली के प्रधानपति देवकरन पर लेखपालों का आरोप है कि नियम विरुद्ध कार्य करने से मना करने पर प्रधानपति ने असलाहधारी पचास-साठ लोगों के साथ मंगलवार शाम को तहसील मुख्यालय पर धावा बोल दिया और पथराव करते हुए जमकर तांडव किया। भीड़ से लेखपाल सुमित कुमार सिंह ने स्वयं को किसी तरह बचा तो लिया लेकिन, लेखपाल को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे भयभीत बताया जा रहा है और गाँव जाने से लेखपाल डर रहा है, इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसके अलावा पुलिस ने प्रधानपति देवकरन की तहरीर पर स्टेनो, कानूनगो और कई लेखपालों पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि प्रधानपति तहसीलदार से वार्ता करने गया तो, आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से मारा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।

उक्त मुकदमा दर्ज होने की जानकारी लेखपालों को हुई तो, लेखपालों का पारा चढ़ गया। लेखपालों ने बवालियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और कोतवाल को निलंबित करने की मांग के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। लेखपालों के साथ कानूनगो और बाबू भी आ गये हैं। लेखपालों की हड़ताल से एलीडी वितरण, उज्ज्वल गैस कनेक्शन वितरण एवं राशन कार्ड सर्वे तत्काल प्रभावित हो सकता है, इसके अलावा भी अन्य तमाम समस्यायें बढ़ सकती हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply