प्रधान की दबंगई के विरोध में हड़ताल पर जा सकते हैं लेखपाल

प्रधान की दबंगई के विरोध में हड़ताल पर जा सकते हैं लेखपाल

बदायूं जिले में दबंगई की घटनायें अचानक से बढ़ने लगी हैं। दबाव में कार्य न करने पर प्रधान के नेतृत्व में पचास-साठ लोगों ने तहसील मुख्यालय पर धावा बोल दिया। भीड़ से लेखपाल ने किसी तरह जान बचाई। लेखपाल संघ घटना को लेकर आक्रोशित है। कार्रवाई न होने पर लेखपाल हड़ताल पर जा सकते हैं।

घटना सहसवान तहसील क्षेत्र की है। लेखपालों का कहना है कि एक गाँव में प्रधान लेखपाल से नियम विरुद्ध कार्य कराना चाहता है। लेखपाल ने नियम विरुद्ध कार्य करने से मना कर दिया तो, प्रधान ने पचास-साठ लोगों के साथ आज तहसील मुख्यालय पर धावा बोल दिया और जमकर तांडव किया। भीड़ से संबंधित लेखपाल ने स्वयं को किसी तरह बचा तो लिया लेकिन, लेखपाल भयभीत बताया जा रहा है और गाँव जाने से लेखपाल डर रहा है।

घटना को लेकर लेखपाल संघ भी आक्रोशित है। बताया जा रहा है कि लेखपाल संघ ने बवालियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है। संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अफसरों को अवगत करा दिया गया है। संघ का आरोप है कि सहसवान कोतवाली पुलिस बवालियों को बचा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply