एंटी रोमियों दल ने संदिग्धों से की पूछ-ताछ, शोहदों में दहशत

एंटी रोमियों दल ने संदिग्धों से की पूछ-ताछ, शोहदों में दहशत

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर एंटी रोमियों अभियान चलाया जा रहा है। एंटी रोमियों दल ने जगह-जगहपूछ-ताछ की एवं संदिग्ध युवक-युवतियों के नाम व पता भी दर्ज किये। पुलिस की कार्रवाई से शोहदों में दहशत व्याप्त है।

एंटी रोमियों अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियों दल (प्रथम) एवं एंटी रोमियों दल (द्वितीय) ने शहर के मुख्य चौराहों, हलवाई चौक, इन्द्रा चौक, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन, विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, कोचिंग सेन्टरों के सामने व मुख्य बाजारों में कार्यवाही की गयी। एंटी रोमियों दल की कार्यवाही के दौरान उपरोक्त स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया एवं उनके नाम व मोबाइल नम्बर नोट किये गये तथा चेतावनी दी गयी, साथ ही अवगत कराया गया कि यदि भविष्य में पुनः बिना कारण के उपरोक्त स्थानों पर मौजूद मिले तो, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

एंटी रोमियों दल ने चैक किये गये संदिग्ध व्यक्तियों के अभिवावकों से भी बात की गयी। एंटी रोमियों दल द्वारा महिलाओं को सुरक्षा के टिप्स दिये गये। कई युवक-युवती घर बात कराने से कतरा रहे थे। पुलिस की कार्रवाई से शोहदों में दहशत नजर आ रही है। प्रकरण संज्ञान में आने पर अभिवावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि टीन एजर के बीच प्रेम प्रसंगों को लेकर गैंगवार होने लगा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply