सांसद ने स्वयं संभाला मोर्चा, मिल कर पीड़ितों को देंगे सांत्वना

सांसद ने स्वयं संभाला मोर्चा, मिल कर पीड़ितों को देंगे सांत्वना

बदायूं जिले में बर्बाद हो चुकी कानून व्यवस्था और असंवेदनशील व लापरवाह पुलिस के विरुद्ध सांसद धर्मेन्द्र यादव ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। यौन उत्पीड़न के बाद पुलिस के रवैये से त्रस्त होकर आत्महत्या कर चुकी नाबालिग के परिजनों से मिलने सांसद स्वयं जायेंगे।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान 1 सितंबर को प्रातः 11 बजे कस्बा सहसवान में दीवार गिरने से मृत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेगें, अपरान्ह 12 बजे जिला पंचायत सभागार में प्रेरकों की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें, अपरान्ह 2 बजे मूसाझाग थाना क्षेत्र के उस गाँव में जायेंगे, जहाँ पिछले दिनों यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग ने आत्महत्या कर ली, उसके परिजनों से मिल कर सांसद घटना क्रम के संबंध में वार्ता करेंगे। तत्पश्चात् सायं 7 बजे बिसौली के पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य के कृष्णा लाॅन में आयोजित होने वाले निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम अपने आवास पर करेंगे। सांसद अगले दिन 2 सितंबर को प्रातः 9 बजे से अपने आवास पर आम जनता व सपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनेगें।

आशीष यादव ने यह भी बताया कि 1 सितंबर को पार्टी की मासिक बैठक सपा कार्यालय पर प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। उन्होंने पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष जिला पंचायत व सदस्य, नगर अध्यक्ष, पार्टी से सम्बद्ध नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य तथा प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ताओं से कार्यालय पर उपस्थित रहने को है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply