मृतक आश्रितों और घायलों से मिले पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह

मृतक आश्रितों और घायलों से मिले पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह

बदायूं जिले के कस्बा सहसवान में दीवार के गिरने से तीन लोग मर गये थे एवं कई घायल हो गये थे मृतक आश्रितों और घायलों से शनिवार को पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव मिले, उन्होंने शोक ग्रस्त लोगों को गले लगा कर सांत्वना दी एवं वे जनाजे में भी शामिल हुए

पढ़ें: दीवारों के नीचे दबने से चार की मौत, नौ घायल, ब्रजेश ने दी सांत्वना

उल्लेखनीय है कि कस्बा सहसवान के मोहल्ला मोहद्दीनपुर में शुक्रवार को दीवार ढह जाने से कई लोग दब गये थे दीवार के मलबे से घायलों को निकाल कर पुलिस-प्रशासन द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवा दिया गया था, जहां घायल आरिफ, असद और फराज को मृत घोषित कर दिया गया एवं 6 घायलों को भर्ती कर लिया गया था। पूर्व राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह यादव शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक आश्रितों व घायलों से मिले, उन्होंने गले लगा कर सभी को सांत्वना दी, साथ ही जनाजे में भी शामिल हुए, इस दौरान सपा के नगर अध्यक्ष शुएब नकवी, बच्चू अंसारी, अब्दुर्रहमान नकवी, जमील अंसारी, वकील अहमद, जकी अहमद, सूरज, अनवर अंसारी, मोहम्मद इनाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी बता दें कि बीती रात युवा नेता ब्रजेश यादव सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंच गये थे, उन्होंने अस्पताल में ही पीड़ितों से बात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था, साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख और घायलों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply