दीवारों के नीचे दबने से चार की मौत, नौ घायल, ब्रजेश ने दी सांत्वना

दीवारों के नीचे दबने से चार की मौत, नौ घायल, ब्रजेश ने दी सांत्वना

बदायूं जिले में दीवारों के गिरने का क्रम शुरू हो गया है अलग-अलग स्थानों पर दीवार गिरने से कई लोग दब गये दीवार के मलबे में दबने से चार की मौत हो चुकी है एवं कई लोगों की हालत गंभीर है घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहाँ डॉक्टर उपचार में जुटे हुए हैं। सपा नेता ब्रजेश यादव ने सरकार से मृतकों और घायलों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला अफगान नई बस्ती में सुबह लगभग 6 बजे दीवार गई, जिसके नीचे सोते समय नूर मोहम्मद का परिवार दब गया, तीन बच्चे और पत्नी घायल हैं, बेटे हसन की मौत हो गई मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है चेयरमैन पति मुशाहिद अली ने परिवार को सांत्वना दी है

इसी तरह कस्बा सहसवान के मोहल्ला मोहद्दीनपुर में दीवार ढह जाने से कई लोग दब गये दीवार के मलबे में लोगों के दबे होने की खबर पुलिस-प्रशासन को मिली तो, हड़कंप मच गया आनन-फानन में बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

घायल आरिफ, असद और फराज को जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं 6 घायलों का उपचार चल रहा है। मौके पर सहसवान के एसडीएम और एएसपी ग्रामीण तैनात हैं। सपा नेता ब्रजेश यादव घटना के बारे में सुनते ही जिला अस्पताल पहुंच गये, उन्होंने मृतक आश्रितों को सांत्वना दी, वहीं घायलों का हाल जाना, उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख और घायलों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply