हाथ पर नाम लिखा कर युवाओं ने ब्रजेश यादव को बनाया ब्रांड, खिल उठे भीड़ के चेहरे

हाथ पर नाम लिखा कर युवाओं ने ब्रजेश यादव को बनाया ब्रांड, खिल उठे भीड़ के चेहरे

बदायूं जिले के सहसवान विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी एवं डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय माने जाते हैं। सहसवान क्षेत्र में युवाओं के बीच ब्रजेश यादव का नाम हाथ पर लिखाने का क्रेज चल रहा है। क्षेत्र के तमाम युवा ब्रजेश यादव का नाम अपने हाथ पर लिखा चुके हैं, जिसे देख कर लोग स्तब्ध नजर आ रहे हैं।

पढ़ें: लाखों की धोखाधड़ी करने के प्रकरण में एक पूर्व विधायक पर कसा जा सकता है शिंकजा

ब्रजेश यादव की दिनचर्या है कि वे सुबह को 10 बजे क्षेत्र में पहुंच जाते हैं और रात को 11 बजे घर लौटते हैं। दिन भर और देर रात तक गांवों में रहते हैं, लोगों के बीच रहते हैं, उनकी समस्याओं को सुनते हैं, अफसरों से सही कार्य करने की सिफारिश करते हैं। ब्रजेश यादव की कड़ी मेहनत देख कर अन्य क्षेत्रों के प्रत्याशी भी परेशान दिखाई देते हैं। ब्रजेश यादव को स्पष्टवादी और दबंग माना जाता है, इसलिए न सिर्फ क्षेत्र के बल्कि, जिले भर के युवा उनके दीवाने हैं, वे जहाँ भी जाते हैं, वहां सेल्फी लेने की युवाओं के बीच प्रतियोगिता होती दिखाई देती है। ब्रजेश यादव के युवा इतने दीवाने हैं कि उनके नाम के टैटू बनवाने लगे हैं, तमाम युवा ब्रजेश यादव विधायक सहसवान नाम हाथ पर लिखवाते नजर आ रहे हैं, जिससे उनके विरोधी भी स्तब्ध दिखाई दे रहे हैं।

उधर ब्रजेश यादव ने आज भी दर्जनों गाँवों में तूफानी दौरा किया और समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों की चर्चा की, उन्होंने अखिलेश यादव के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने का आह्वान किया, इसके बाद देर रात वे कस्बा सहसवान में पहुंचे, जहाँ अपार जन-समूह उनकी प्रतीक्षा कर रहा था, जो उनके पहुंचते ही झूम उठा। तमाम लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इस दौरान ब्रजेश यादव ने उनके सम्मान की सदैव रक्षा करने का वचन दिया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply