रंगदारी न देने पर मार्बल की दुकान में ताला लगाने वाले दबंगों पर मुकदमा

रंगदारी न देने पर मार्बल की दुकान में ताला लगाने वाले दबंगों पर मुकदमा

बदायूं में रंगदारी न देने पर मार्बल की दुकान में ताला लगाने वाले कुख्यात दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है। दबंग पुलिस पर राजनैतिक दबाव डलवाने के लिए नेताओं के दरबार में हाजिरी लगाता हुआ नजर आ रहा है। कुख्यात दबंग हर बार आसानी से बच जाता है, जिससे पुलिस और कानून को ठेंगे पर समझता है।

पढ़ें: रंगदारी न देने पर सशस्त्र दबंगों ने वृद्ध की मार्बल की दुकान में लगा दिए ताले

उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र में लालपुल पर 77 वर्षीय छिद्द्न मियां की चालीस वर्ष पुरानी मार्बल की दुकान है। 15 मई की दोपहर दो बजे के करीब कई सशस्त्र दबंग छिद्द्न मियां की दुकान पर आये और छिद्दन मियां से कहने लगे कि तत्काल पांच लाख रूपये दो। पीड़ित वृद्ध ने इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जताई तो, रिवाल्वर से डरा कर दुकान में दबंग ने अपने ताले लगा दिए थे।

पीड़ित ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने और दबंगों से बचाने की गुहार लगाई थी पर, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की थी। वारदात को लेकर गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की तो, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों के संज्ञान में वारदात पहुंच गई। अफसरों के निर्देश पर सदर कोतवाली में ककराला निवासी दबंग नजमुल सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है।

दबंग नजमुल पहले से ही पुलिस पर दबाव बना कर दुकान कब्जाने का प्रयास कर रहा था। मुकदमा दर्ज होते ही नजमुल पुलिस पर राजनैतिक दबाव डलवाने के प्रयास में जुटा हुआ है। सत्ता पक्ष का एक जनप्रतिनिधि दबंग नजमुल की खुलेआम मदद करता नजर आ रहा है लेकिन, अफसरों के निर्देश पर पुलिस पीड़ित के साथ खड़ी हो गई है। सदर कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि निष्पक्ष कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि नजमुल आये दिन फंसता रहता है पर, राजनैतिक पहुंच और रूपये के बल पर हर बार बच जाता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply