रंगदारी न देने पर सशस्त्र दबंगों ने वृद्ध की मार्बल की दुकान में लगा दिए ताले

रंगदारी न देने पर सशस्त्र दबंगों ने वृद्ध की मार्बल की दुकान में लगा दिए ताले

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। रंगदारी न देने पर कुख्यात दबंगों ने दुकान में अपने ताले डाल कर कब्जा कर लिया। पीड़ित पुलिस की शरण में गया तो, पुलिस ने अभी तक दबंगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना को लेकर हर स्तब्ध नजर आ रहा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र में लालपुल पर 77 वर्षीय छिद्द्न मियां की चालीस वर्ष पुरानी मार्बल की दुकान है। दोपहर दो बजे के करीब कई सशस्त्र दबंग आये और छिद्दन मियां से कहने लगे कि तत्काल पांच लाख रूपये दो। पीड़ित ने इतनी मोटी रकम देने में असमर्थता जताई तो, रिवाल्वर से डरा कर दुकान में दबंग ने अपने ताले लगा दिए। डरे-सहमे पीड़ित ने दबंगों के जाने के बाद भी ताले नहीं तोड़े।

पीड़ित ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने और दबंगों से बचाने की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभी तक खुलेआम गुंडई करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित वृद्ध का रो-रोकर बुरा हाल है एवं पूरा परिवार दहशत में है। दिनदहाड़े इस तरह ताला लगाने की पहली वारदात है, जिससे हर कोई स्तब्ध नजर आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply