अभद्र टिप्पणी करने वाला फेसबुक यूजर वीरेंद्र जाटव न्यायालय ने जेल भेजा

अभद्र टिप्पणी करने वाला फेसबुक यूजर वीरेंद्र जाटव न्यायालय ने जेल भेजा

बदायूं की सदर कोतवाली पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। फेसबुक यूजर को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

पढ़ें: पीएम और डीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला वीरेन्द्र जाटव गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शनिवार को सदर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 180/19 धारा- 153ए, 504, 506 आईपीसी के अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ वीटू पुत्र रामचरण निवासी शिवपुरम थाना सदर कोतवाली को त्वरित कार्रवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त वीरेन्द्र ने अपनी फेसबुक आईडी से मौर्य समाज व अन्य लोगों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में सदर कोतवाली पर कल दिनांक 24 मई को मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बता दें कि वीरेंद्र फेसबुक पर VeeToo नाम से आईडी चलाता है, जिस पर प्रधानमंत्री और डीएम के संबंध में भी अशालीन भाषा प्रयोग की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply