पीएम और डीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला वीरेन्द्र जाटव गिरफ्तार

पीएम और डीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला वीरेन्द्र जाटव गिरफ्तार

बदायूं की सदर कोतवाली में पिछले दिनों कई लोगों के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुछ लोगों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, इसी प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

फ्री का इंटरनेट ना-समझ लोगों की पहुंच में आया है तब से फेसबुक पर अभद्र भाषा प्रयोग करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। आलोचना और निंदा गाली के बिना भी की जा सकती है लेकिन, कुछ लोग सिर्फ गाली देकर ही बात शुरू करते हैं और यह भी नहीं देखते कि किस व्यक्ति और किस विषय पर लिखने जा रहे हैं। जाति और धर्म को निशाना बनाया जाता है। महत्वपूर्ण दायित्व संभाल रहे विशिष्ट लोगों के विरुद्ध बेहद निंदनीय भाषा लिखी जाती है, ऐसा ही एक फेसबुक यूजर है, जो स्थानीय स्तर पर विशिष्ट लोगों को गाली देने को कुख्यात है।

फेसबुक पर veetoo नाम के यूजर के विरुद्ध भी तहरीर दी गई थी, इसने डीएम और पीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी, इस आईडी को वीरेंद्र जाटव नाम का युवक चलाता है, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस वीरेंद्र को न्यायालय में पेश करेगी, जिससे शुक्रवार की रात वीरेन्द्र को कोतवाली की हवालात में ही गुजारनी पड़ेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply