सिपाही संबित कुमार पर लगाये गये आरोपों की जांच हो चुकी है, पुष्टि नहीं हुई थी

सिपाही संबित कुमार पर लगाये गये आरोपों की जांच हो चुकी है, पुष्टि नहीं हुई थी

बदायूं में स्थित रिजर्व पुलिस लाइन की गणना कार्यालय और सिपाही संबित कुमार पर लगे गंभीर आरोपों की जाँच हो चुकी है, जिसमें सिपाही संबित कुमार पर लगाये गये गंभीर आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। अहतियात के तौर पर सिपाही संबित कुमार को पुलिस लाइन से हटा दिया गया है।

पढ़ें: आत्म हत्या करने के कगार पर हैं यौन शोषण की शिकार महिला सिपाही?

पुलिस लाइन में तैनात सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस हरेन्द्र सिंह ने बताया कि अफसरों को अज्ञात नाम से पंजीकृत पत्र भेजा गया था, जिसकी जाँच हो चुकी है। जाँच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि सिपाही संबित कुमार से कोई निजी रंजिश मानता है, वही व्यक्ति आये दिन सिपाही संबित कुमार की फर्जी शिकायतें करता रहता है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में कई अधिकारी हैं, साथ ही सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक और स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समय-समय पर निरीक्षण और जाँच करते रहते हैं, ऐसे में सिपाही संबित कुमार द्वारा कुछ भी अनैतिक कर पाना संभव ही नहीं है।

उन्होंने बताया कि सिपाही संबित कुमार लंबे समय से गणना कार्यालय में नहीं हैं लेकिन, उनके अनुभव के चलते कभी कोई उलझन होती है तो, उनकी सेवा ले ली जाती है। हरेन्द्र सिंह ने बताया कि मनगढ़ंत ही सही पर, आरोप लगाये गये थे, इसलिए सिपाही संबित कुमार को वरिष्ठ अफसरों ने तत्काल प्रभाव से थाना इस्लामनगर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि संबित कुमार से निजी रंजिश के चलते कोई पूरे विभाग को ही बदनाम कर रहा है, जिसको चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply