आत्म हत्या करने के कगार पर हैं यौन शोषण की शिकार महिला सिपाही?

आत्म हत्या करने के कगार पर हैं यौन शोषण की शिकार महिला सिपाही?

बदायूं में दिल दहला देने वाला प्रकरण संज्ञान में आया है। जिल पुलिस पर अपराध रोकने और न्याय दिलाने का दायित्व है, उसी विभाग में पुरुष सिपाही और महिला सिपाही न सिर्फ अवसाद में हैं बल्कि, आत्म हत्या करने के कगार पर हैं। सिपाहियों का आर्थिक दोहन और यौन उत्पीड़न हो रहा है। आरोपी का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। जघन्यतम आरोपों में बड़ी कार्रवाई होने की आशा जताई जा रही है।

सनसनीखेज प्रकरण पुलिस लाइन से संबंधित है। गौतम संदेश के संज्ञान में एक पत्र आया है, जिसे किसी पीड़िता सिपाही ने पंजीकृत डाक से अफसरों को भेजा है। सूत्रों का कहना है कि पत्र जैसे ही अफसरों के संज्ञान में पहुंचा, वैसे ही आरोपी सिपाही को पुलिस लाइन से थाना इस्लामनगर स्थानांतरित कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि गोपनीय जाँच की जा रही है, जिसके पूर्ण होते ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। हालाँकि अभी तक आरोपों की और जाँच की पुष्टि नहीं हुई है। पत्र में कितनी सच्चाई है, इस बारे में गौतम संदेश का कोई दावा नहीं है। फिलहाल पत्र को अक्षरशः लिखा जा रहा है। प्रकरण को समझने के लिए पहले पत्र को पढ़िये …

सेवामें
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय
बरेली जोन बरेली।
विषय:- पुलिस लाइन बदायूं में भ्रष्टाचार से संबंधित।

महोदय
निवेदन है कि प्रार्थिनी की वर्तमान तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन बदायूं में है। रिजर्व पुलिस लाइन गणना कार्यालय में तैनात मुंशी संबित कुमार सीओ नंबर- 438 है जो कि गणना कार्यालय पर सिपाहियों की ड्यूटी को रिश्वत लेकर व सौदेबाजी कर के मनमाने तरीके से रिश्वत देने वाले सिपाहियों की तैनाती इच्छानुसार करता है जो रिश्वत देने से इंकार कर देते हैं उनकी ड्यूटी अत्याधिक एवं ड्यूटी गलत लगा कर शोषण करता है एवं महिला कां. को ज्यादा ड्यूटी लगा कर डराता तथा ड्यूटी कम लगाने के लिए यौन शोषण व शारीरिक शोषण करते हुए दुष्कर्म करता है साथ ही साथ वर्तमान में चुनाव सैल की ड्यूटी को भी प्रभावित कर रहा है वह अपने मनमाने ढंग से सभी महिला कां. शारीरिक यौन शोषण तथा अन्य पुरुष सिपाहियों से रिश्वत लेकर चुनाव में ड्यूटी लगाने व काटने का खेल, खेल रहा है जिस कारण बहुत सी महिला कां. व पुरुष आरक्षी मानसिक अवसाद में आ गये जिसे कुछ महिला कां. प्रार्थिनी सहित आत्म हत्या के कगार पर आ चुकी हैं वर्तमान में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा लोकहित तथा जनहित तथा महिला सशक्तिकरण की योजनायें व क्रियान्वयन लागू किये जा रहे हैं ऐसी परिस्थिति में भी उक्त संबित कुमार द्वारा महिला कांस्टेबिलों की असमत को लूटा जा रहा है और प्रशासन मौन है। यदि उक्त संबित कुमार के विरुद्ध विभाग द्वारा उचित व वास्तविक विभागीय जाँच एवं दंडात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो अति शीघ्र कई महिला कां. आत्म हत्या करने एवं मौत का जिम्मेदार उक्त संबित कुमार के साथ-साथ पूरा विभाग जिम्मेदार होगा।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त संबित कुमार के विरुद्ध जाँच कराते हुए कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई कराने की कृपा करें।

प्रार्थिनी
एल.सी नंबर अज्ञात
हाल तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन बदायूं
दिनांक

आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रतिलिपि प्रेषित।
1- श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली।
2- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूं।

उक्त आरोपों को लेकर गौतम संदेश ने आरोपी सिपाही संबित कुमार से मोबाइल कॉल द्वारा बात की तो, उन्होंने बताया कि वे एक वर्ष से गणना कार्यालय में तैनात ही नहीं हैं, ऐसे में सभी आरोप गलत हैं।

उक्त पत्र और आरोपों में अगर, सच्चाई है तो, यह वाकई, बेहद निंदनीय है, क्योंकि यह आरोप उस विभाग पर उछाले गये हैं, जिस पर अपराध रोकने और न्याय दिलाने का दायित्व है। पुलिस विभाग की छवि बहुत अच्छी नहीं मानी जाती, फिर भी तमाम आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच कहीं भी, किसी का भी, किसी भी तरह का शोषण होता है तो, उसके मन में मदद पाने के लिए पहला ख्याल पुलिस का ही आता है, इसी तरह कितना भी दबंग अपराधी क्यों न हो, उसके मन में अगर, डर का भाव आता है तो, वह डर पुलिस का ही होता है, यह अटूट विश्वास पुलिस ने स्वयं पैदा किया है और यह अटूट विश्वास आम जनता के बीच बना रहना चाहिए।

आम जनता को यह पता चलेगा कि पुलिस विभाग में ही कोई ऐसा है, जो महिला सिपाहियों का यौन शोषण करता है तो, विश्वास को बड़ा आघात पहुंचेगा, इसलिए उक्त आरोपों में अगर, सच्चाई है तो, ऐसा दंड दिया जाना चाहिए, जो वर्षों तक उदाहरण बना रहे। बेटियों को पढ़ाने और उन्हें जॉब कराने वाले प्रगतिशील माता-पिता को भी यह संदेश दिया जाना चाहिए कि उनकी बेटियों का अभिवावक उनसे भी बेहतर है। हालाँकि एसएसपी संकल्प शर्मा ऐसे ही आईपीएस अफसर हैं, उनके संज्ञान में अगर, प्रकरण है तो, वे निश्चित ही बड़ी कार्रवाई करेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply