शिवभक्तों पर आसमान से बरसी आग, दो की मौत, प्रधान की मौत

शिवभक्तों पर आसमान से बरसी आग, दो की मौत, प्रधान की मौत

बदायूं में शिवभक्तों पर आसमान से आग बरस गई, जिससे दो भक्तों की मौके पर ही मौत हो गई एवं कई भक्त झुलसने से घायल हो गये हैं। एक ग्राम प्रधान की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई, जिससे कोहराम मचा हुआ है।

आकाश से बिजली गिरने की घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र की है। बताते हैं कि उघैती थाना क्षेत्र के गाँव बढ़ौलिया सागरपुर से लगभग दो दर्जन लोग महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने के उद्देश्य से गंगा तट पर जल भरने गये थे। बताते हैं कि सहसवान कोतवाली क्षेत्र में स्थित गंगा किनारे लहरा घाट पर शिवभक्त स्नान वगैरह कर रहे थे, तभी आसमान से बिजली गिर गई, जिससे कल्लू (18) पुत्र सुरेश और रामकेश (15) उमेश की मौके पर ही मौत हो गई एवं सतीश पुत्र प्रेम सिंह, अनेकपाल पुत्र रूमपाल और सुभाष पुत्र सत्यराम झुलसने से घायल हो गये।  घटना सुबह लगभग 11 बजे की है।

सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गये। शव और घायलों को सहसवान भिजवाया। घायलों का उपचार चल रहा है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर जिले भर के लोग स्तब्ध हैं एवं शोक ग्रस्त हैं।

प्रधान की मौत की घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र की है। गाँव खजुरिया में मुंशी लाल मौर्य प्रधान था, जो देर रात घर शराब के नशे में पहुंचा। रात में हालात खराब हो गई और फिर बचाया नहीं जा सका। माना जा रहा है कि शराब में जहर दिया गया है। पुलिस ने शव पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply