सलीम इकबाल शेरवानी का आना गजब ढा गया, बवाल हो गया

सलीम इकबाल शेरवानी का आना गजब ढा गया, बवाल हो गया

बदायूं में सलीम इकबाल शेरवानी का आना गजब ढा गया। सलीम इकबाल शेरवानी के आने से कुछ लोग अति उत्साह में आ गये, जिसका दुष्परिणाम पनबड़िया कांड के रूप में सामने आया। शहर के सुलझे हुए लोगों और पुलिस-प्रशासन की चुस्ती से बड़ा बवाल टल गया।

उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पनबड़िया चौक पर बीती रात करीब 8: 30 बजे बवाल हो गया था। नोंक-झोंक, हाथापाई और पथराव के चलते भगदड़ मच गई थी। शराब की दुकानों सहित आस-पास का बाजार तेजी से बंद हो गया था। शहर में बवाल होने की अफवाह फैल गई थी, जिससे लोग आशंकित हो उठे थे। डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने भी मौका मुआयना किया था। एडीएम प्रशासन अजय श्रीवास्तव एवं एएसपी सिटी कमल किशोर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर देर रात तक तैनात रहा था। शनिवार को भी प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात रही, साथ ही घटना स्थल वाली शराब की दुकानें बंद करा दी गई हैं।

उक्त प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जाहिद गाजी और बंटी वाल्मीकि को शनिवार को जेल भेज दिया। बाबू वाल्मीकि, यासीन और मोहसिन सहित 15-20 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शनिवार को सदर कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक भी आयोजित की, लेकिन उक्त घटनाक्रम को लेकर मूल बात दबी हुई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर में कुछ बच्चे गिल्ली-डंडा खेल रहे थे। गिल्ली एक टैंपो में जा लगी, जिससे उसका शीशा टूट गया। टैंपो गद्दी चौक के एक व्यक्ति का था, जो कई लोगों को बुला लाया। शीशा डलवाने को लेकर दोनों पक्षों में दोपहर में ही तीखी नोंक-झोंक हुई थी। वाल्मीकियों ने कह दिया था कि बच्चों से शीशा टूटा है, किसी की गलती नहीं है, इसके बावजूद आधी रकम वे दे देंगे, लेकिन गद्दी इस बात को तैयार नहीं हुए, फिर भी मामला दब गया था।

उधर एनएसयूआई के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी आये थे, उनके आने से कुछेक युवाओं का साहस बढ़ गया। सम्मेलन को लेकर भीड़ जमा थी, जिसमें से कई सारे युवा इकट्ठा होकर पनबड़िया चौक पर आ गये, यह झगड़ा करने के इरादे से ही आये थे। सलीम इकबाल शेरवानी ने लंबे समय तक बदायूं से प्रतिनिधित्व किया है, उनका कार्यकाल विकास की दृष्टि से बेहद घटिया माना जाता है, जिससे लोग शुक्रवार की घटना को लेकर कहने लगे हैं कि उनके पैर पड़ते ही बवाल हो गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: बवाल की अफवाह पर सहम गये लोग, निकला शराबियों का झगड़ा

पढ़ें: झगड़े की आड़ में शराब की दुकान पर खुन्नस निकाल रही है पुलिस

Leave a Reply