भाजपा नेता का करीबी है अवैध शराब बनाने वाले गैंग का सरगना, भाजपा की फजीहत

भाजपा नेता का करीबी है अवैध शराब बनाने वाले गैंग का सरगना, भाजपा की फजीहत

बदायूं जिले की इस्लामनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब बनाने और सप्लाई करने वाले बड़े गैंग को पकड़ा था लेकिन, भाजपा नेता की संलिप्तता के चलते पुलिस ढीली पड़ती नजर आ रही है, वहीं दागी नेता के विरुद्ध भाजपा ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे जिले भर में पुलिस के साथ भाजपा की भी जमकर फजीहत हो रही है।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते पुलिस द्वारा अवैध मदिरा की बिक्री करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है। 14 अप्रैल को थाना इस्लामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इकरार पुत्र निजाकत निवासी मुड़िया धुरेकी थाना फैजगंज बेहटा, खेमपाल पुत्र रामनिवास निवासी पिसनहारी थाना फैजगंज बेहटा और दीनदयाल पुत्र मंगलीराम निवासी रामनगर किला थाना आंवला जनपद बरेली एवं हाल पता बुद्ध बाजार नखासा थाना बिसौली को गिरफ्तार किया था, इस दौरान पप्पू रस्तोगी भाग गया था।

पुलिस का कहना है कि खेमपाल, पप्पू रस्तोगी, दीनदयाल नकली देशी शराब बनाकर ईको गाड़ी संख्या- एचआर 26 डीके 3435 से विभिन्न स्थानों पर ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेचते थे। इकरार मोटर साइकिल संख्या- यूपी 24 डब्ल्यू 7928 से अंडे बेचता था और अंडों के साथ नकली देशी शराब की पेटी भी सप्लाई करता था। अभियुक्त अंकित माहेश्वरी उक्त अभियुक्तों को नकली शराब बनाने के लिए देशी शराब के पौवे, नकली ढक्कन, बार कोड, रेपर व अन्य सामान उपलब्ध कराता था।

इस्लामनगर थाना पुलिस ने अभियुक्तों से 15 पेटी नकली देशी शराब, 195 पौवे नकली देशी शराब, कैन में करीब 25 लीटर स्प्रिट, 994 नकली क्यूआर कोड, 5400 नकली ढक्कन, 195 मेक डबल नंबर- 1 के नकली ढक्कन, 1825 नकली रेपर दिलदार ब्रांड, 287 खाली पौवे, 3 छोटी शीशी केवड़ा एसेस, 3 छोटी शीशी ऑरेन्ज एसेस, 3 छोटी शीशी खाली, करीब 180 ग्राम नारंगी व लाल रंग का एक एल्कोहल मीटर, एक थर्मामीटर, 500 ग्राम चीनी, 4 किलो यूरिया, 250 एमएल का मग, एक भगौना, एक लोटा, चूल्हे सहित एक छोटा सिलेंडर, एक पैकिंग टेप मय मशीन, एक टब प्लास्टिक, 96 खाली कार्टून (गत्ते) देशी शराब, एक गाड़ी ईको, एक मोटर साइकिल तथा 2 मोबाइल बरामद किये थे। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 109/21 धारा- 420, 467, 468, 471, 272, 120 बी. आईपीसी व 60ए/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया था, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

उक्त प्रकरण में पुलिस ने साहसिक कार्रवाई की लेकिन, पुलिस भाजपा नेता की संलिप्तता को छुपाने का प्रयास करती नजर आ रही है, क्योंकि पूरे अवैध धंधे का असली सरगना भाजपा नेता ही है। भाजपा नेता के लिए फरार अभियुक्त अंकित माहेश्वरी काम करता है, इसके साथ भाजपा नेता के सैकड़ों फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन, पुलिस भाजपा नेता की संलिप्तता का खुलासा करने से बच रही है, वहीं मीडिया में भाजपा नेता का खुलासा होने के बावजूद भाजपा कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे पुलिस के साथ भाजपा की भी फजीहत हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply