पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से तैयार किये जा रहे हैं फर्जी नमकीन, तेल, खल, सर्फ और साबुन

पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से तैयार किये जा रहे हैं फर्जी नमकीन, तेल, खल, सर्फ और साबुन

बदायूं जिले की डीएम दीपा रंजन और एसएसपी संकल्प शर्मा न सिर्फ ईमानदार बल्कि, तेजतर्रार भी बताये जाते हैं, दोनों ही अफसरों के सामने भ्रष्टाचार और लापरवाही से संबंधित साक्ष्य आ जायें तो, कार्रवाई किये बिना नहीं छोड़ते, इसके बावजूद निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह बेखौफ नजर आ रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से फर्जी ब्रांडेड प्रोडक्ट बनाने का कारखाना चल रहा है। फर्जी प्रोडक्ट से माफिया आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।

सनसनीखेज प्रकरण फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में स्थित ओरछी चौराहे का है, यहाँ ब्रांडेड नमकीन, बिस्किट, खल, तेल, सर्फ और साबुन बनाने का कारखाना चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि बड़ी कंपनी प्रोडक्ट एक्सपायर होने के बाद कवाड़ी को बेच देती हैं, ऐसे प्रोडक्ट को शातिर किस्म के माफिया खरीद लेते हैं, जो एक्सपायर डेट को आगे बढ़ा कर एक्सपायर प्रोडक्ट मार्केट में बेचते रहते हैं, इन माफियाओं के पास कैमिकल और मशीनें होती हैं, जिनसे सब कुछ आसानी से कर दिया जाता है। माफिया सब कुछ इतनी सावधानी और सफाई से कार्य करते हैं कि एक्सपायर या, फर्जी प्रोडक्ट को आम जनता पहचान भी नहीं सकती पर, ऐसे प्रोडक्ट स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं।

सूत्रों का कहना है कि ओरछी चौराहे पर चल रहे फर्जी कारखाने में प्रतिमाह करोड़ों रूपये का टर्न-ओवर होता है। होली के पर्व के चलते यहाँ रात-दिन काम चल रहा है, ऐसे में यह हो नहीं सकता कि पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी न हो। सूत्रों का कहना है कि थाना और तहसील स्तर के अधिकारी-कर्मचारी माफिया से मिले हुए हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि माफिया को सत्ता पक्ष का राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है लेकिन, कुछ भी हो। आम जनता को यह भी विश्वास है कि तेजतर्रार और ईमानदार डीएम दीपा रंजन एवं एसएसपी संकल्प शर्मा के संज्ञान में प्रकरण पहुंच गया तो, ,माफिया और उसकी मदद करने वाले अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई से बच नहीं पायेंगे पर, यह भी हो सकता है कि इस खबर के प्रकाशित होने के बाद माफिया सतर्क हो जाये और फर्जी माल को ठिकाने लगा दे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply