मैटरनिटी सेंटर में शराबी कर्मी के ऊपर गिरने से नवजात की मौत

मैटरनिटी सेंटर में शराबी कर्मी के ऊपर गिरने से नवजात की मौत

बदायूं शहर में तमाम माफियाओं ने अस्पताल और नर्सिंग होम खोल लिए हैं, जो खुलेआम आम जनता को लूट रहे हैं लेकिन, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अफसर कुछ नहीं कर रहे हैं। सुविधा विहीन नर्सिंग होम में एक नवजात की शराबी कर्मचारी के चलते जान चली गई, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाला जी नगर में गोपाल हॉस्पीटल एवं मैटरनिटी सेंटर है, यह जिला अस्पताल के एक सरकारी कर्मचारी का बताया जाता है लेकिन, सरकारी कर्मचारी अपना नाम प्रचारित नहीं करता, इसमें कोई सुविधा नहीं है पर, हर तरह के मरीजों को भर्ती किया जाता है। बताया जाता है कि आवास विकास कॉलोनी की एक जच्चा को भर्ती कराया गया। सब कुछ सही होने के बाद एक शराबी कर्मचारी आया, वह कुछ नहीं जानता था, इसके बावजूद नवजात को देखने लगा, नशे की हालत में वह नवजात के ऊपर गिर गया, जिससे नवजात की तत्काल मौत हो गई।

नवजात के परिजन चीख उठे। घटना के बाद अन्य तमाम लोग भी आ गये तो, जमकर हंगामा होने लगा लेकिन, भीड़ जमा होने से पहले ही हॉस्पिटल के कर्मचारी भाग गये। हंगामे के दौरान पुलिस भी पहुंच गई लेकिन, मैटरनिटी सेंटर को अभी तक सील नहीं किया गया है और न ही आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply