तस्कर नजमुल ने रुपयों से भर दिया पुलिस का पेट, नेता को दिलाई गाड़ी

तस्कर नजमुल ने रुपयों से भर दिया पुलिस का पेट, नेता को दिलाई गाड़ी

बदायूं जिले की पुलिस कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आ रही है। करोड़ों रूपये के चक्कर में तस्करी का पूरा मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है। नजमुल को बचाने के लालच में पुलिस बड़ी घटना होने पर खुश हो जाती है, क्योंकि मीडिया और जनता का ध्यान डोडा तस्कर नजमुल से हट जाता है।

पढ़ें: डोडा तस्कर नजमुल को मिल रहा है राजनैतिक संरक्षण, नहीं हुआ गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है कि कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल ने पहले की ही तरह पूरे सिस्टम को खरीद लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग में विभिन्न स्तरों पर एक करोड़ से ज्यादा रुपया पहुंच चुका है, साथ ही एक अफसर का बेटा बड़े शहर में स्थित एक मंहगे शैक्षिक संस्थान में पढ़ता है, जिसकी एक वर्ष की फीस तस्कर ने ही जमा की है।

पुलिस विभाग में हर स्तर पर सबका पेट भर दिया गया है तभी, पुलिस डोडा तस्कर के बारे में भ्रमित करने वाली सूचनायें दे रही है। पुलिस का कहना है कि वारंट लेने के बाद तस्कर को भगोड़ा घोषित करने की प्रकिया चल रही है, जबकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक वारंट ही प्राप्त नहीं किया है।

पढ़ें: कुख्यात डोडा तस्कर को बचा रही है पुलिस, एडीजी और आईजी ध्यान दें

सदर कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों दोहरा हत्या कांड हुआ था, इसी गली में डोडा तस्कर नजमुल का मकान है। घटना के बाद से पुलिस लगातर वहां जा रही है, अफसर भी जा रहे हैं लेकिन, किसी ने एक बार भी डोडा तस्कर नजमुल के गेट की ओर झाँक कर भी नहीं देखा है।

उल्लेखनीय है कि थाना अलापुर पुलिस एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में 15 जुलाई को गभियाई पुलिया के पास अलीशाह के खेत से आशू पुत्र रियासत, श्याम लाल पुत्र रामदीन निवासीगण ग्राम गभियाई थाना अलापुर एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी विरियमपुर सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया गया था, इनके कब्जे से 2 मोटर साइकिल, 1 ट्रैक्टर, डोडा पाउडर बनाने की मशीन व 15 बोरी डोडा पाउडर बरामद हुआ था।

पढ़ें: नजमुल का वारंट जारी कराने को पुलिस ने न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र

डोडा पाउडर ककराला निवासी कुख्यात तस्कर नजमुल का था। किसी को शक न हो, इसलिए कुख्यात नजमुल डोडा पाउडर अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज में रखता था, इस प्रकरण में अलापुर के इंस्पेक्टर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 234/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया था लेकिन, मुकदमा थाना उसावां स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि उसावां के थानाध्यक्ष सब-इंस्पेक्टर हैं, इस सबसे स्पष्ट है कि पुलिस का पेट गले तक भर दिया गया है।

पढ़ें: कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल को बचा रही है पुलिस, जारी नहीं कराया वारंट

इसके अलावा एक नेता जी भी हाल ही में नई कीमती गाड़ी लाए हैं। चर्चा है कि नेता जी को डोडा तस्कर नजमुल ने ही गाड़ी दिलाई है तभी, राजनैतिक स्तर से भी पुलिस पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है, इसीलिए पुलिस और नेताओं की जिले भर में जमकर फजीहत हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply