आईएसओ प्रमाण पत्र देने बुलाये एडीजी प्रेम प्रकाश दिखा गये आइना

आईएसओ प्रमाण पत्र देने बुलाये एडीजी प्रेम प्रकाश दिखा गये आइना

बदायूं जिले की पुलिस लाइन और थाना सिविल लाइंस को रॉयल इम्पैक्ट सोसाइटी द्वारा आईएसओ प्रमाण पत्र देने के लिए चयनित किया गया है। प्रमाण पत्र देने के लिए अफसरों ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश को इस उद्देश्य से आमंत्रित किया कि वे खुश हो जायेंगे और सबको शाबासी देंगे, उन्होंने शाबासी दी भी लेकिन, साथ में सामान्य तरीके से ही आइना दिखाते हुए शर्मसार भी कर गये।

स्थानीय अफसरों ने एडीजी प्रेम प्रकाश को अपनी आँखों से निरीक्षण कराना चाहा पर, अनुभवी और तेजतर्रार प्रेम प्रकाश ने वो सब भी देखा लिया, जिसे अफसर नहीं दिखाना चाहते थे। उन्होंने महिला शौचालय देखा तो, उसमें पत्रावलियां रखी हुई थीं, जिसे देख कर स्थानीय अफसर शर्मसार हो गये। प्रेम प्रकाश ने पौधे भी पहचान लिए और जता भी दिया कि यह हाल ही में लगाये गये हैं। शिकायत पेटिका का ताला खुलवाया तो, उसमें एक भी शिकायत नहीं मिली। रिकॉर्ड देखते समय भी उन्होंने कई सवाल किये, जिनका उत्तर अफसर नहीं दे पाए।

इसके अलावा कई पत्रकारों ने एसएसपी अशोक कुमार की खुल कर प्रशंसा की तो, एडीजी ने हल्के से अंदाज में कह ही दिया कि कप्तान साहब का मीडिया मैनेजमेंट अच्छा है। एडीजी ने न किसी को डांटा और न ही किसी पर कार्रवाई की पर, यह अहसास सभी को करा दिया कि वे सच्चाई के बारे में सब कुछ जानते हैं, उनके सामने शातिर न बनें, उनका संकेत स्थानीय अफसर भी समझ गये, जिससे आईएसओ प्रमाण पत्र वाला गर्व ग्लानि में परवर्तित होता स्पष्ट दिखा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply