लंदन, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के शहरों में हिंदी का परचम लहरायेंगी डॉ. सोनरूपा

लंदन, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के शहरों में हिंदी का परचम लहरायेंगी डॉ. सोनरूपा

बदायूं की निवासी सोनरूपा विशाल साहित्य के संसार में कोहिनूर की तरह चमक रही हैं, उनकी उपलब्धियों में एक और सितारा जुड़ गया है। हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए भारतीय उच्चायोग ब्रिटेन की कई सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं एवं केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय से संबद्ध आईसीसीआर द्वारा आयोजित होने वाले भव्य कवि सम्मेलनों की श्रृंखला में कवियत्री डॉ. सोनरूपा विशाल को आमंत्रित किया गया है।

लंदन, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के 12 शहरों में आयोजित होने वाले श्रृंखलावद्ध कवि सम्मेलन 19 सितंबर से शुरू होंगे, जो 5 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे। पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा अमेरिका के 24 शहरों में कवि सम्मेलन आयोजित गये थे, जिनमें सोनरूपा विशाल ने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी, जिससे प्रेरित होकर ही उन्हें पुनः आमंत्रित किया गया है। गत वर्ष सोनरूपा 45 दिन की अमेरिकी यात्रा पर गई थीं, इस दौरान अमेरिका के विभिन्न प्रांतों में स्थित 25 शहरों में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलनों में उन्होंने कविता पाठ किया था। पहला कवि सम्मेलन 20 अप्रैल को डैलस में आयोजित किया गया एवं अंतिम कवि सम्मेलन 28 मई को न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ था।

पढ़ें: डॉ. सोनरूपा अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा अमेरिका में आमंत्रित

विख्यात कवि डॉ. उर्मिलेश शंखधार की पुत्री व डॉ. अक्षत अशेष की बहन हैं डॉ. सोनरूपा विशाल, उनकी उपलब्धि पर साहित्य जगत से उन्हें निरंतर बधाईयाँ मिल रही हैं। यह भी बता दें कि सोनरूपा की दो पुस्तकें भी प्रकाशित ही चुकी हैं। गुलमोहर का विमोचन पिछले दिनों ही किया गया था, जिसमें साहित्य जगत की नामचीन हस्तियाँ जुटी थीं।

गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply