सहसवान में रावण का अंत तय, राशिद हुसैन ने जमा किया नामांकन पत्र

सहसवान में रावण का अंत तय, राशिद हुसैन ने जमा किया नामांकन पत्र

बदायूं जिले में स्थित नगर पालिका परिषद सहसवान की जनता पिछले पांच वर्षों में त्राहि-त्राहि कर उठी थी। भ्रष्टाचार के राक्षस का मुंह इतना बड़ा था कि उसमें पालिका की सब जमीन समां गई, रावण गरीबों के हिस्से का अन्न तक खा गया, जिससे जनता रावण से निजात चाहती थी। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जनता की भावनाओं और दर्द को महसूस करने के बाद पढ़े-लिखे एवं साफ-सुथरी छवि के राशिद हुसैन को प्रत्याशी घोषित किया।

सपा प्रत्याशी के रूप में राशिद हुसैन के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ता झूम उठे। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष शोयब नकवी ने भ्रष्टाचार से तंग आकर नामांकन पत्र खरीद लिया था और सपा प्रत्याशी की घोषणा होने से पहले ही स्वयं चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी, लेकिन राशिद हुसैन के उदार व्यक्तित्व के सामने वे भी नतमस्तक हो गये। शोयब नकवी ने न सिर्फ चुनाव लड़ने से मना कर दिया, बल्कि तन, मन से राशिद हुसैन के पक्ष में जुट गये हैं।

सपा प्रत्याशी राशिद हुसैन आज नामांकन पत्र जमा करने के लिए घर से निकले, तो लोग उनके साथ जुड़ते चले गये। देखते-देखते कारवां बन गया। जगह-जगह राशिद हुसैन का उत्साहित लोगों ने जोरदार स्वागत किया, उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया। स्वागत से अभिभूत राशिद हुसैन समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे और अपना नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सहसवान की जो दुर्गति हुई है, उसकी भरपाई करते हुए सहसवान को वे प्रगति के पथ पर दौड़ाने में पूरी शक्ति लगा देंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply