आबिद समर्थकों ने सांसद का और मुस्लिमों ने यूजर का पुतला फूँका

आबिद समर्थकों ने सांसद का और मुस्लिमों ने यूजर का पुतला फूँका

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव का पुतला शुक्रवार को भी फूँका गया। फेसबुक पर निंदनीय कमेंट करने वाले आरोपी यूजर के भी कई जगह पुतले फूंके गये और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। जामा मस्जिद पर कड़ी निंदा करते हुए फांसी देने की मांग की गई।

धर्मेन्द्र यादव और आबिद रजा के समर्थकों के बीच कई दिनों से अघोषित जंग चल रही है, दोनों के समर्थक एक-दूसरे के पुतले फूँक रहे हैं लेकिन, सांसद के समर्थक अब मौन हो गये हैं, वहीं आबिद रजा के समर्थकों ने शुक्रवार को भी पुतला फूँका। कस्बा इस्लामनगर में नईम शास्त्री के नेतृत्व में सांसद के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला फूँका गया, इस दौरान यासीन अल्वी, बिट्टन अल्वी, तारिक अली, अरशद, सलीम, हाफिज, आफाक कुरैशी, राशिद कुरैशी, मुजाहिर खान, अनीस, समीर, नाहिद, जुबैरी, नफीस सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उधर फेसबुक पर धर्म, पैगंबर और छोटे-बड़े सरकार के विरुद्ध की गई टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में भी गहरा रोष व्याप्त है। शहर की प्राचीन जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव की गिरफ्तारी को लेकर हजारों मुसलमानों ने प्रदर्शन किया, इस दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की गई। मुसलमानों ने कहा कि कि 24 घंटे बीत गए हैं लेकिन, अभी तक गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव की प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोप लगाया कि उसको संरक्षण दिया जा रहा है। रामेश्वर यादव को फांसी की सजा दिलाने की मांग भी की गई।

मदरसा आलिया कादरिया से तस्लीम हसन कादरी ने कहा कि यदि 3 दिन के अंदर प्रशासन द्वारा गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव को गिरफ्तार नहीं किया गया तो, मुस्लिम समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे, उन्होंने कहा सब बर्दाश्त हो सकता है लेकिन, अपने नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं है, प्रशासन को चाहिए कि तुरंत रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजे और मुसलमानों के साथ इंसाफ करे।

मदरसा दारुल उलूम शाह विलायत के प्रबंधक कारी अब्दुल रसूल कादरी ने कहा जिसने भी मुसलमानों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है, उसको तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, अपने नबी की शान में गुस्ताखी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है, उन्होंने कहा जो नेता रामेश्वर यादव को संरक्षण दे रहा है, उसको भी नहीं छोड़ा जाएगा, जो गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव का साथ देगा, मुसलमान उसकी भी ईंट से ईंट बजा देंगे, इस दौरान अहमद रजा, राशिद मियां, गुड्डू, पप्पू फारुकी, छोटू, शाने रजा, अंजर भाई, आदिल अंसारी, ताजिम, साकिब अफसर अली, अली अल्वी, अनीस सिद्दीकी, शहंशाह, मोहसिन, दानिश, सलमान अली खान, डॉ. आशु, साजिद खान, शाहिद, आलम, नन्नू, अंशु, इकराम, अमन और अहमद नबी मौजूद रहे। लालपुल और कस्बा ककराला में आक्रोशित युवाओं ने आरोपी यूजर का पुतला भी फूंका।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply