सौर ऊर्जा से जगमगायेगी नगर पंचायत कुंवरगांव, राज्यमंत्री ने किया पंचायत घरों का शिलान्यास

सौर ऊर्जा से जगमगायेगी नगर पंचायत कुंवरगांव, राज्यमंत्री ने किया पंचायत घरों का शिलान्यास

बदायूं विधान सभा क्षेत्र की नगर पंचायत कुंवरगांव सौर ऊर्जा से जगमग होगी। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास से 82.93 लाख रूपये स्वीकृत हो गये हैं। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने दो ग्राम पंचायतों में पंचायत घरों का भी शिलान्यास किया। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने वजीरगंज को भी सौर ऊर्जा से जगमगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास से नगर पंचायत कुंवरगांव को अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना के लिए चयनित किया गया है, जिसके लिए 82.93 लाख रुपये स्वीकृत हो गये हैं। नगर पंचायत कुंवरगांव सोलर प्लांट शुरू होने के बाद जगमगा उठेगी। सोलर प्लांट से कुंवरगांव के मुख्य मार्गों के साथ गलियों तक में सप्लाई दी जायेगी, जिससे रातें भी दिन की तरह ही रहा करेंगी। कुंवरगांव में सौन्दयकरण भी कराया जा रहा है, जिससे कुंवरगांव की तस्वीर ही बदल जायेगी। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता नगर पंचायत वजीरगंज में भी इस योजना को स्वीकृत कराने में जुट गये हैं।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने ग्राम पंचायत कैली और मई रजऊ में पंचायत भवनों का शिलान्यास किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय देश व प्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, विकास की रफ्तार कुछ कम हुई है लेकिन, आने वाले समय में यह रफ्तार बढ़ेगी और विकास कार्य तेजी से होगा। राज्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। राज्यमंत्री ने 3 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर प्रकाशित की गई किताबों को भी वितरित कराया, इस दौरान सोबरन सिंह राजपूत, प्रभाशंकर वर्मा, नेत्रपाल वर्मा, देव गुप्ता, अजित सिंह, हरीश पाल, धीरेंद्र सिंह, ख्याली राम मौर्य, गब्बर सिंह यादव, प्रशांत गुप्ता, सुरजीत यादव, आदेश शर्मा और जितेंद्र गोस्वामी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply