गौमूत्र में दवा मिलाकर पीने से सही हो गया बेटा, साबिर ने दान की जमीन

गौमूत्र में दवा मिलाकर पीने से सही हो गया बेटा, साबिर ने दान की जमीन

बदायूं में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 41 स्वच्छता सुविधा केन्द्रों का जनप्रतिनिधियों द्वारा शिलान्यास किया गया। जनपद में प्रत्येक दस किमी के अंतराल पर शौचालय बनाया जायेगा।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा 3,95,000 के शौचालयों का शिलान्यास किया गया, जो नगर पंचायत कछला, सैदपुर, फैजगंज बेहटा, नगर पालिका परिषद बिसौली एवं बिल्सी सहित 36 ग्राम पंचायतों में बनेंगे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह शौचालय जनपद के प्रत्येक 10 किलोमीटर के अन्तराल पर बनाए जाएंगे, प्रत्येक शौचालय पर सबमर्सिबल लगाया जाएगा एवं इसकी साफ-सफाई के लिए एक कर्मचारी भी तैनात किया जाएगा। सीडीओ निशा अनंत की अध्यक्षता में गठित टीम गुणवत्ता की जांच करेगी। इन शौचालयों को कोई भी राहगीर शौच आने पर इसको प्रयोग कर सकेगा, साथ ही जिन व्यक्तियों के घर पर शौचालय नहीं है, वह भी इसका प्रयोग कर सकेंगे। इसके आस-पास स्थान प्राप्त होने पर पार्क भी बनवाया जाएगा और पानी पीने के लिए आरओ भी लगवाया जाएगा।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता सुविधा केन्द्रों के निर्माण का शिलान्यास करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बनने वाले इन शौचालयों से जनता को बेहद राहत मिलेगी तथा उसे शौच के लिए खुले में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बिल्सी विधायक आरके शर्मा ने कहा कि शौच आने पर राहगीर परेशान हो जाते हैं और शौच करने के लिए खेतो एवं जंगलों में चले जाते हैं। बरसात का मौसम चल रहा है, सांप एवं अन्य जहरीले कीड़े झाड़ियों में छुपकर बैठे होते हैं, जिनसे नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है। इन शौचालयों के बन जाने से व्यक्ति आराम से निःसंकोच शौच कर सकेगा।

दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डीएम का यह ऐतिहासिक एवं सराहनीय कदम है, इससे अन्य जनपद भी प्रेरणा लेंगे और इसी तरह प्रत्येक 10 किलो मीटर के अन्तराल पर शौचालय बनवाएंगे। इससे राहगीरों की सफर के दौरान शौच आने पर शौचालय न होने की समस्या से मुक्ति पाई जा सकेगी। शेखूपुर के विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना है कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए न जाए। इन शौचालयों से शौच के लिए जंगलों एवं खेतों में जाने वाली जनता को एक स्थाई एवं साफ-सुथरा शौचालय मिलेगा और जनपद खुले में शौच से मुक्त रहेगा।

ककराला निवासी साबिर अली के गंभीर बीमारी से ग्रस्त उनके पुत्र को गौमूत्र में दवा मिलाकर उसका सेवन से 15 दिनों में लाभ होने पर साबिर अली एवं उनकी पत्नी मुनेशा ने अपनी सवा चार बीघा ज़मीन पशु चिकित्सालय के लिए दान दी है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने उनको माला पहनाकर सम्मानित किया।

इसके अलावा विधायक महेश चंद्र गुप्ता और विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने पौधारोपण भी किया, इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा, भाजपा नेता आतिफ निजामी व वन विभाग के राजेश सिंह, दिवाकर प्रसाद श्रीवास्तव एवं नवेद इकराम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply