सरकार और प्रधानमंत्री की तथ्यहीन आलोचना, डॉ. साबिया पर नहीं हुई कार्रवाई

सरकार और प्रधानमंत्री की तथ्यहीन आलोचना, डॉ. साबिया पर नहीं हुई कार्रवाई

बदायूं जिले में नियम-कानून मायने नहीं रखते। जिसके मन में जो आ रहा है, वह वैसा कर रहा है। आम जनता पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का व्यवहार देख कर प्रेरित होती है। पुलिस-प्रशासन के अंदर ही मनमानी और दबंगई खुलेआम हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली बढ़बोली डॉक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई, साथ ही उसे प्रधानाचार्य ने क्षमा भी कर दिया।

उल्लेखनीय है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में डॉ. साबिया ने एक मरीज को निजी मेडिकल स्टोर से दवा लेने को कहा तो, मरीज ने दवा बाहर से लिखने को लेकर बात शुरू कर दी, इस पर डॉ. साबिया ने मरीज से निरर्थक बातें शुरू कर दीं। साबिया ने मरीज से कहा कि सरकार बजट नहीं देती, यहाँ दवा नहीं है, बिल्डिंग भी अधूरी है और मोदी जी विदेश घूमते रहते हैं। मरीज ने साबिया के साथ हुई बातचीत का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। वायरल होने के बाद वीडियो चर्चा का विषय बन गया।

सरकारी सेवा में कार्यरत लोगों को सरकार और जनप्रतिनिधियों की आलोचना करने का अधिकार नहीं होता, इसे अनुशासनहीनता माना जाता है। डॉ. साबिया ने विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि, प्रधानमंत्री की आलोचना की है। साबिया का आशय यह है कि प्रधानमंत्री देशहित में नहीं बल्कि, मस्ती के लिए विदेश यात्रायें करते हैं। साबिया के अनुसार सरकार स्वास्थ्य सेवा का बजट कम रखती है, इसका मतलब हुआ कि सरकार को आम जनता की चिंता बिल्कुल नहीं है। यहाँ सवाल यह भी है कि ओपीडी में बैठी डॉ. साबिया को कैसे पता कि स्टोर में कौन सी दवा नहीं है?

सरकार और प्रधानमंत्री पर गंभीर टिप्पणी करने वाली डॉ. साबिया पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था लेकिन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने उसे क्षमा कर दिया, ऐसी घटनाओं के कारण ही सरकार और प्रधानमंत्री की तथ्यहीन निंदा करने का ट्रेंड बनता जा रहा है। प्रशासन को ऐसा दंड देना चाहिए था, जो अन्य बुद्धिहीन अफसरों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणा बनता।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply