लाल किला 50 करोड़ में देने का आबिद रजा का पीएम को ऑफर

लाल किला 50 करोड़ में देने का आबिद रजा का पीएम को ऑफर

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आबिद रजा लाल किला पांच वर्ष के लिए किराये पर पचास करोड़ रूपये में लेने को तैयार हैं। आबिद रजा ने लाल किला दोगुने दामों पर लेने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में आबिद रजा ने कहा है कि लाल किला हिंदुस्तान की धरोहर है, 11वीं ईसवी से हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली रही है, दिल्ली के लाल किले में बादशाह रहते थे, उसको सिर्फ 25 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए किराए पर दे दिया गया है। यदि यह सच है तो, मैं और मेरे समर्थक मिलकर लाल किले को 5 साल के लिए 50 करोड़ रुपए में किराये पर लेना चाहते हैं। आगे लिखा है कि लाल किले को किराये पर देने का एग्रीमेंट ख़त्म होना चाहिए या, दोगुना कीमत पर उनको लाल किला किराए पर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान बिक रहा है। हो सकता है कि अगली बोली कुतुबमीनार व ताजमहल की हो, उसके बाद हो सकता है कि 2019 से पहले पार्लियामेंट की बिल्डिंग को भी किराए पर दे दिया जाए, इसे कहते हैं मोदी जी आपके अच्छे दिन?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply