गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव तीन दिन के अंदर गिरफ्तार किया जाये: आबिद

गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव तीन दिन के अंदर गिरफ्तार किया जाये: आबिद

बदायूं में गुस्ताख-ए-रसूल की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने मोर्चा खोला तो, क्षेत्र से मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस-प्रशासन को जानकारी मिली तो, हड़कंप मच गया। आबिद रजा डीएम और एसएसपी से मिलने को निकलने वाले थे तभी, सीओ सिटी मौके पर ही पहुंच गए और उन्होंने ज्ञापन लेकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दे दिया लेकिन, आबिद रजा ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

लालपुल के निकट स्थित आरफीन हॉल में आबिद रजा के नेतृत्व में जिलों से लगभग 500 मुसलमान एकत्रित हुए। बैठक में सर्व-सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रामेश्वर यादव को 3 दिन में हर हाल में गिरफ्तार कर रासुका लगाई जाए। अगर, ऐसा नहीं होता है तो, समस्त मुस्लिम समाज सड़कों पर उतर आएगा, जिसके लिए पुलिस एवं प्रशासन जिम्मेदार होगा।

आबिद रजा डीएम और एसएसपी से मिलने को निकलने वाले थे तभी, सीओ सिटी मौके पर ही पहुंच गए और उन्होंने ज्ञापन लेकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दे दिया लेकिन, आबिद रजा ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। ज्ञापन में कहा गया कि 1 नवंबर 2018 को रामेश्वर यादव नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मुस्लिम धर्म के पैगंबर रसूल सल्ललाहो अलैह वसल्लम व छोटे-बड़े सरकार के विरोध में कमेंट किया गया था, जिससे मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। पूरे जनपद में जगह-जगह मुस्लिम समाज रामेश्वर यादव के खिलाफ प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

इस दौरान मौलाना शमीम हुसैन कादरी, अतीक उर रहमान कादरी, मौलाना असलम, हाफिज मोहम्मद, नईम अख्तर, हाफिज मोहम्मद अजहर रजा, हाफिज मोहम्मद फैजान, रईसउल, जैनुद्दीन शराफत, मुबारक अली, आदिल, डॉ. जुनैद, हाजी अशरफ, कैसर अली, नाजिम, अब्बास, अब्दुल राशिद, राशिद सैफी, जावेद हुसैन, निहाल उद्दीन, मुशीर अहमद, शाह आलम, सगगन, दिल शेर, मोहम्मद नबी, मुख्तियार, अख्तर, जलालुद्दीन, असलम, अजमल खान, मंगल खान, गुड्डू फौजी, शेर मोहम्मद अंसारी, इकबाल अंसारी, जीशान खान, अब्दुल कादिर जिलानी, फसाद, जहांगीर अंसारी, छुट्टन उस्मानी, शब्बीर खां, नबी हसन, उवैस, सदाकत खान, मोहम्मद सलीम, दिलावर, सलीम, जावेद अंसारी, फाजिल, मौलाना शमीम, हारून अंसारी, मुख्तार सैफी, हाफिज मोहम्मद नौशाद, जाहिद अंसारी, अकील शेख, उमर अंसारी, हाजी कल्लन, खालिद अंसारी, अजीम मियां, जागीर चौधरी, ओवैस मियां, अनवर हुसैन अंसारी, अली मोहम्मद, रिजवान अंसारी, मुमताज, मुन्ने खां, मेंहदी हसन, शमशाद हुसैन, इकबाल अली खान, वाहिद खान, हाजी कासिम, नाजिम खान, उस्मान चौधरी, अमीरुद्दीन, अनीस सिद्दीकी, अली अल्वी, सलमान अकरम, साकिब, आकिल, नजमुल, छोटू और शब्बू सहित तमाम मुसलमान मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply