गुस्ताख-ए-रसूल का पता चला, सपा नेताओं को भी दे चुका गालियाँ

गुस्ताख-ए-रसूल का पता चला, सपा नेताओं को भी दे चुका गालियाँ

बदायूं जिले में मुस्लिम समाज के लोग धर्म, पैगंबर और छोटे-बड़े सरकार के संबंध में फेसबुक पर निंदनीय कमेंट करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलनरत हैं। आरोपी समाजवादी पार्टी का कटटर विरोधी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया है। पुलिस ने आरोपी के भतीजे को हिरासत में ले लिया है, वहीं आरोपी को भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

पढ़ें: धर्मेन्द्र यादव और आबिद रजा की जंग के बीच समर्थक ने किया निंदनीय कमेंट

उल्लेखनीय है कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के बीच अघोषित जंग चल रही है। विवाद फेसबुक पर भी छाया हुआ है, ऐसी ही एक पोस्ट पर रामेश्वर यादव नाम के यूजर ने निंदनीय कमेन्ट कर दिया। यूजर ने अभद्रता की हद पार कर दी, जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों की भावनायें आहत हो गईं। धर्म, पैगंबर और छोटे-बड़े सरकार पर की गई टिप्पणी को बेहद गंभीरता से लेते हुए सभासद आमिर अंसारी ने सदर कोतवाली में यूजर रामेश्वर यादव के विरुद्ध तहरीर दे दी थी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी फेसबुक यूजर रामेश्वर यादव के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी लेकिन, कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समाज के आहत लोग आंदोलन कर रहे हैं।

उक्त प्रकरण में सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी यूजर का पता लगा लिया है। रामेश्वर यादव नाम की फेसबुक पर असली आईडी है। आरोपी जरीफनगर थाना क्षेत्र का मूल निवासी है और पूर्व फ़ौजी बताया जा रहा है, साथ ही दिल्ली में रहता है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के भतीजे को हिरासत में ले लिया है। दावा यह भी है कि पुलिस ने आरोपी को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है लेकिन, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है।

आरोपी रामेश्वर यादव के संबंध में एक और खुलासा हुआ है। आरोपी समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं का कटटर विरोधी है। दो महीने पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें रामेश्वर यादव सपा के कार्यकर्ता धर्मेन्द्र पाल से बात करते हुए स्वयं को विधायक बता रहा था, साथ ही समाजवादी पार्टी के ब्रजेश यादव, पूर्व राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को गाली देते हुए सुनाई दे रहा है। आरोपी जेल में बंद बाहुबली और धनबली नेता का समर्थक बताया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply