कड़कड़ाती ठंड में डीएम आवास से निर्दयिता से पकड़ कर पिल्लों को सड़क पर छोड़ा

कड़कड़ाती ठंड में डीएम आवास से निर्दयिता से पकड़ कर पिल्लों को सड़क पर छोड़ा

बदायूं में डीएम आवास से कड़कती ठंड में माँ सहित पिल्लों को निर्दयिता के साथ फेंक दिया गया। वन्य-जीव प्रेमी विकेंद्र शर्मा को जानकारी हुई तो, उन्होंने खोजबीन की पर, पिल्लों का पता नहीं चला। विकेंद्र शर्मा ने घटना से मेनका गांधी को अवगत करा दिया है, इससे फहले भी कुत्तों को आवास से निकलवाया गया था।

पढ़ें: कुमार प्रशांत के जाते ही कुत्तों की शामत आई, डीएम दीपा रंजन ने बाहर का रास्ता दिखाया

वन्य जीव प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बताया कि डीएम आवास के प्रांगण में माँ के साथ छः पिल्ले रहते थे। कड़कड़ाती ठंड में उनके रहने की उचित व्यवस्था करने की जगह डीएम आवास पर तैनात स्टाफ ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को पकड़ने का निर्देश दे दिया। नगर पालिका कर्मियों ने माँ सहित पिल्लों को बड़ी ही निर्दियता के साथ पकड़ा और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने की जगह वन विभाग मार्ग पर छोड़ दिया।

घटना के संबंध में विकेंद्र शर्मा को जानकारी हुई तो, उन्होंने वन विभाग मार्ग पर पिल्लों की खोजबीन की लेकिन, पिल्ले नहीं मिले। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से भी बात की पर, उनकी किसी ने मदद नहीं की। थकहार कर वन्य जीव प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने प्रकरण से मेनका गांधी को अवगत करा दिया, उन्होंने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है

यह भी बता दें कि इससे पहले भी कुत्तों को डीएम आवास से बाहर निकलवाया गया था, उस समय बताया गया था कि निवर्तमान डीएम कुमार प्रशांत के कार्यकाल में आवास पर रहने वाले कुत्ते खूंखार हो गये थे, इस बार संभवतः ठंड में रात को पिल्ले चीखते होंगे, इसलिए उन्हें बाहर निकलवा दिया पर, पिल्लों पर यह सोच कर किसी को तरस नहीं आया कि ऐसी ठंड में उनका क्या होगा

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply