कुमार प्रशांत के जाते ही कुत्तों की शामत आई, डीएम दीपा रंजन ने बाहर का रास्ता दिखाया

कुमार प्रशांत के जाते ही कुत्तों की शामत आई, डीएम दीपा रंजन ने बाहर का रास्ता दिखाया

बदायूं से डीएम आईएएस कुमार प्रशांत गये तो, आधा दर्जन से अधिक कुत्ते भी बेघर हो गये। नगर पालिका परिषद की टीम ने बमुश्किल कई कुत्तों को पकड़ कर आवास के बाहर कर दिया है लेकिन, एक कुत्ता आवास में ही कहीं छुपा हुआ है, जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आवास से कुत्तों को बाहर करने में नगर पालिका परिषद की टीम को पसीना आ गया है।

सूत्रों का कहना है कि निवर्तमान डीएम आईएएस कुमार प्रशांत के कार्यकाल में आधा दर्जन से अधिक कुत्ते किसी तरह डीएम आवास में आ गये थे। सूत्रों का कहना है कि कुमार प्रशांत मीट के शौकीन हैं, वे अक्सर मीट खाते थे। मीट से बची हड्डियों के कुत्ते दीवाने हो गये थे, जिससे वे आवास में ही रहने लगे थे। कुत्तों पर कुमार प्रशांत की नजर नहीं पड़ी थी अथवा, वे हड्डियों को ठिकाने लगा रहे थे, इसलिए उन्होंने भी कुत्तों को भगाना उचित नहीं समझा होगा, इस बारे में कुछ भी कह पाना सही नहीं होगा पर, जो भी कारण रहा हो। सच यह है कि आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने डीएम आवास को अपना बसेरा बना लिया था।

शासन ने आईएएस कुमार प्रशांत को विशेष सचिव गृह बना दिया और उनकी जगह आईएएस दीपा रंजन को तैनात कर दिया, उन्होंने आवास में कुत्तों को धमा-चौकड़ी करते हुए देखा तो, अधीनस्थों को कुत्तों को आवास से बाहर करने का आदेश दे दिया। नगर पालिका परिषद से कुत्तों को पकड़ने टीम गई, जिसने शनिवार को बमुश्किल कई कुत्तों को दबोच लिया लेकिन, एक कुत्ता विशाल आवास में कहीं छुप गया, जिसे खोजने का प्रयास रविवार को भी किया गया। बता दें कि पिछले दिनों आवास में एक सांप ने भी काफी तांडव किया था, जिसे जीव-जंतु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने दबोचा था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply