भाजपा नेता के तालाब से मछलियाँ लूट ले जाते हैं दबंग, दबंगों के साथ खड़ा है तहसील प्रशासन

भाजपा नेता के तालाब से मछलियाँ लूट ले जाते हैं दबंग, दबंगों के साथ खड़ा है तहसील प्रशासन

बदायूं जिले का प्रशासन ही कानून व्यवस्था खराब कराने का प्रयास करता नजर आ रहा है, जबकि तेजतर्रार डीएम कुमार प्रशांत सही कार्य करने का निर्देश दे चुके हैं। पुलिस भी सही कार्य कराने का प्रयास कर रही है लेकिन, तहसील प्रशासन दबंगों के साथ खड़ा नजर आ रहा है, जिससे न सिर्फ तनाव की स्थिति बनी हुई है बल्कि, किसी दिन बड़ा बवाल भी हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि विकास क्षेत्र जगत के गाँव गुरगांव में स्थित तालाब का मछली पालन हेतु आवंटन मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड को हुआ है। तालाब के गाटा संख्या- 827 और 937 का रकवा 5.577 हेक्टेयर है लेकिन, पानी अन्य गाटा तक भी फैला हुआ है। समिति भाजपा नेता नन्हें लाल कश्यप की है, वे शुरू से ही सीमांकन कराने का तहसील प्रशासन से आग्रह करते रहे हैं लेकिन, राजनैतिक दबाव में तहसील प्रशासन सीमांकन नहीं कर रहा है, इस दौरान तालाब में मछलियों का बीज डाल दिया गया तो, दबंग मछलियों का शिकार करने लगे, मना करने पर दबंगों ने नौकरों को दौड़ा दिया।

पिछले सप्ताह भाजपा नेता नन्हें लाल कश्यप ने जेसीबी ले जाकर आवंटित क्षेत्र में मेढ़ डलवाने का प्रयास किया तो, दबंगों ने मेढ़ नहीं डालने दी, साथ ही लाठी-डंडों के बल पर नौकरों को पुनः दौड़ा दिया। समिति के संचालक ने अफसरों से पुनः गुहार लगाई तो, अफसरों ने तहसील प्रशासन को सीमांकन कराने के निर्देश दे दिए लेकिन, तहसील प्रशासन सीमांकन करने को तैयार नहीं है।

शनिवार को थाना दिवस आयोजित किया जाता है, इस दौरान पुनः प्रार्थना पत्र दिया गया तो, संबंधित लेखपाल नहीं आया। समिति के संचालक ने तहसीलदार से बात की तो, उन्होंने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे शनिवार को भी सीमांकन नहीं हो सका, इसलिए तनाव की स्थिति बरकरार है, जबकि प्रकरण तेजतर्रार डीएम कुमार प्रशांत के संज्ञान में है। तहसील प्रशासन की दबंगों से मिलीभगत और लापरवाही के चलते कभी भी बड़ी वारदात घटित हो सकती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply