पुलिस ने बताया अफवाह, डी पॉल नारे की गहराई से जाँच करायेगा

पुलिस ने बताया अफवाह, डी पॉल नारे की गहराई से जाँच करायेगा

बदायूं जिले के डी पॉल स्कूल में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगने के प्रकरण में पुलिस ने खबर को अफवाह करार दिया है लेकिन, स्कूल के प्रधानाचार्य अफवाह के साथ अब भी यही कह रहे हैं कि वे स्कूल खुलने के बाद गहराई से जाँच करायेंगे और अग्रिम कार्रवाई से अवगत करायेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य के बयान के बावजूद पुलिस द्वारा घटना को नकार देने से लोग स्तब्ध नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि डी पॉल स्कूल में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद एक ग्रुप में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का प्रकरण सामने आया था, इस पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा था कि प्रकरण उनके संज्ञान में है, वे जाँच करा कर संबंधित लड़के की पहचान करायेंगे और फिर कार्रवाई करायेंगे, इस खबर को प्रधानाचार्य के बयान के वीडियो के साथ प्रकाशित किया गया था।

शनिवार को एक अखबार ने दो छात्रों पर कार्रवाई होने की गलत खबर प्रकाशित कर दी, जबकि घटना के दिन से अभी तक स्कूल खुला ही नहीं है तो, कार्रवाई कैसे हो सकती थी, इसी खबर को आधार बना कर पुलिस पूरे घटनाक्रम को अफवाह करार दे रही है। पुलिस का कहना है कि सिविल लाइन के एसओ एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) ने जांच के बाद बताया है कि डी पॉल स्कूल में नारेबाजी की कोई घटना नहीं हुई और न छात्रों को निलंबित किया गया है, यह सब अफवाह है।

उधर स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें पुलिस की ही तरह घटना को अफवाह बताते हुए यह भी कहा गया है कि स्कूल खुलने पर वे गहराई से जांच करायेंगे और अग्रिम कार्रवाई से अवगत करायेंगे मतलब, स्कूल अभी भी जाँच कराने को कह रहा है लेकिन, पुलिस संदेह भी करने को तैयार नहीं है।

इसके अलावा बिसौली स्थित एक मदरसे में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के दौरान मदरसे के मौलिवियों ने राष्ट्रगान को सम्मान नहीं दिया था, साथ ही फैजगंज बेहटा में स्थित एक मदरसे में उल्टा तिरंगा फहराया गया था, इस प्रकरण को पुलिस पूरी तरह दबा गई है।

पढ़ें: दुस्साहस: डी पॉल स्कूल में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply