दुस्साहस: डी पॉल स्कूल में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे

दुस्साहस: डी पॉल स्कूल में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे

बदायूं जिले में भी देश के अन्य हिस्सों जैसी देश को अपमानित करने वाली वारदातें घटित होने लगी हैं। डी पॉल स्कूल में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की बात सामने आई है, वहीं एक मदरसे में राष्ट्रगान का अपमान होने की खबर है, इसके अलावा दूसरे मदरसे में उल्टा तिरंगा फहरा दिया गया था।

बदायूं शहर में दातागंज मार्ग के किनारे डी पॉल स्कूल है, इसमें बच्चों को पढ़ाना गौरव का प्रतीक माना जाता है लेकिन, यहाँ देश विरोधी मानसिकता के अंकुर फूटते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद एक ग्रुप में एक छात्र ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये, इस पर स्कूल की ओर से कहा जा रहा है कि उन्होंने कमेटी गठित कर दी है। लड़के को चिन्हित कर वे कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा निर्देशों के अनुसार बिसौली स्थित एक मदरसे में ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ तो, मदरसे के मौलिवियों ने राष्ट्रगान को सम्मान नहीं दिया। वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें बच्चे और मौलवी राष्ट्रगान के दौरान न सिर्फ चल रहे हैं बल्कि, बातें भी करते दिख रहे हैं, इससे पहले फैजगंज बेहटा में स्थित एक मदरसे में उल्टा तिरंगा फहराने का मामला प्रकाश में आया था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply