चेयरमैन ने की निकायों के माफिया के चहेते जेई मनोज सेंगर की शिकायत

चेयरमैन ने की निकायों के माफिया के चहेते जेई मनोज सेंगर की शिकायत

बदायूं जिले की दातागंज नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा भ्रष्टाचारियों के पीछे पड़ गये हैं। कूड़ेदान घोटाले की शिकायत कर चुके आकाश वर्मा अब माफिया के मददगारों को सजा दिलाने में जुट गये हैं। ट्रैक्टर चालक के नाम से कुख्यात माफिया के मददगार कुछेक ईओ एवं जेई मनोज सेंगर है, जिसकी आकाश वर्मा ने शिकायत की है।

पढ़ें: घोटाला: नगर निकायों के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी लूट रहा है ट्रैक्टर चालक

ट्रैक्टर चालक के रूप में कुख्यात माफिया जिले भर की नगर निकायों पर कुंडली मार कर बैठा हुआ है। भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता पार्टी और सरकार की छवि खराब होने पर अफसरों को माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश काफी पहले ही दे चुके हैं लेकिन, कुछेक ईओ और जेई मनोज सेंगर माफिया की असली ताकत है, इसीलिए माफिया का कोई कुछ नहीं कर पा रहा है।

पढ़ें: अब बिल्सी पालिकाध्यक्ष पर भुगतान के लिए दबाव बना रहा है ट्रैक्टर चालक

माफिया संबंधित निकाय के ईओ और जेई मनोज सेंगर को अपनी फर्म में साझीदार बना लेता है, जिससे ईओ और जेई मनोज सेंगर नियमों को ताक पर रख कर माफिया के हित में खुल कर काम करते हैं। दातागंज में पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा माफिया के चंगुल में नहीं फंसे तो, कूड़ेदान का भुगतान लेने के लिए बैंक से आकाश वर्मा के हस्ताक्षर तक हटवा दिए गये। मामले की शिकायत होने से हड़कंप मचा हुआ है। अब आकाश वर्मा ने मनोज सेंगर की भी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि मनोज सेंगर पीडब्ल्यूडी के जेई है, इसे नगर निकायों से संबद्ध नहीं किया गया है, फिर भी अनधिकृत तरीके से न सिर्फ निकायों के काम कर रहा है बल्कि, जेम पोर्टल पर बायर तक बन जाता है।

पढ़ें: घोटाला: नगर निकायों के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी लूट रहा है ट्रैक्टर चालक

माना जा रहा है कि आकाश वर्मा की शिकायत के बाद जेई मनोज सेंगर का बचना मुश्किल है। आकाश वर्मा ने बताया कि वे दातागंज नगर पालिका में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे, पालिका की गरिमा बना कर रखेंगे। भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध वे शरीर में प्राण रहने तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा में रह कर उन्होंने भ्रष्टाचार और लापरवाही के विरुद्ध बोलने एवं लड़ने की शिक्षा ली है, इसलिए वे किसी भी कीमत पर भाजपा के निर्देशों के विरुद्ध नहीं जा सकते, वे पार्टी और जनता के हित में ही कार्य करेंगे और माफिया को कैंपस में घुसने भी नहीं देंगे।

यह भी बता दें कि सपा सरकार में आबिद रजा की तूती बोलती थी, उस समय आबिद रजा ने अपने चहेते जेई मनोज सेंगर को नगर निकायों का काम करने के लिए संबद्ध करा लिया था। सपा सरकार जाने के बाद मनोज सेंगर एक-दो भाजपा नेताओं की चमचागीरी करने लगा, उनके बल पर आज तक ,मनमानी कर रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply