बब्बू भैया द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों से बदल जायेगी क्षेत्र के लोगों की दशा और दिशा

बब्बू भैया द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों से बदल जायेगी क्षेत्र के लोगों की दशा और दिशा

बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अभूतपूर्व विकास कार्य करा रही है। फिलहाल बात दातागंज विधान सभा क्षेत्र की करें तो, इस क्षेत्र में भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” के प्रयासों से विकास की गंगा अनवरत बह रही है। चारों दिशाओं में विकास कार्य कराये जा रहे हैं, जिसका लाभ क्षेत्र और आम जनता को मिलना स्वभाविक ही है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” के प्रयासों से दातागंज क्षेत्र में गाँव सैजनी के निकट 300 करोड़ की लागात से पीएसी की महिला बटालियन का निर्माण होना तय है, इसी के निकट 103 करोड़ की लागात से 220 केवीए का बिजली घर बनेगा। गाँव डहरपुर कलां में 1.50 करोड़ की लागात से 33 केवीए का बिजली घर बनेगा। समरेर में 18 करोड़ की लागात से कृषि विज्ञान केंद्र बनेगा। दातागंज कस्बे में 8 करोड़ की लागात से फायर स्टेशन का निर्माण होगा। नगरिया खनू और गढ़िया रंगीन को जोड़ने के लिए रामगंगा पर 45 करोड़ की लागात से पुल का निर्माण हो रहा है। सिमरिया देदू में 1.5 करोड़, वख्तपुर में 2.5 करोड़ और रोहरी में 1-1 करोड़ की लागात से छोटे पुल बनाये जा रहे हैं।

चितरी, जटा, सिमरिया, देदू खाम के क्षेत्र में 30 करोड़ की लागात की रामगंगा-गंगा बाढ़ सुरक्षा परियोजना स्वीकृत हुई है। उसावां में 16 करोड़ की लागात से राजकीय डिग्री कॉलेज बनेगा, इसी तरह डहरपुर कलां पर 1 करोड़ की लागात से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनेगा। उसावां ग्रामीण, हजरतपुर और कटरा क्षेत्र में 1-1 करोड़ की लागात के तीन हाईस्कूल खुलेंगे। 4 करोड़ की लागात से क्षेत्र में 15 नलकूप बन चुके हैं। 3 करोड़ से ज्यादा के पंचायत भवन बन चुके हैं। 50 करोड़ से ज्यादा लागात की छोटी सड़कें बन चुकी हैं। बदायूं और दातागंज को तिलहर (शाहजहाँपुर) से जोड़ने वाला करोड़ों रूपये का हाइवे बन रहा है।

बदायूं जिले के माथे पर पिछड़ेपन का कलंक लगा हुआ है, उसके पीछे बड़ा कारण दातागंज विधान सभा क्षेत्र ही रहा है, यहाँ विकास कार्यों को किसी जनप्रतिनिधि ने प्राथमिकता नहीं दी, जिससे यह क्षेत्र समय से बहुत पीछे ही रहा है। भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने बचपन जिन समस्याओं के आस-पास गुजारा है, उन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए वे अवसर मिलते ही जुट गये। उक्त विकास कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र निश्चित ही समय के साथ आ जायेगा, साथ ही आम जनता का जीवन स्तर भी सुधरेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply