अखिलेश यादव को पोस्ट कार्ड भेज रहे हैं लोग, डॉ. शैलेश पाठक को टिकट देने की मांग

अखिलेश यादव को पोस्ट कार्ड भेज रहे हैं लोग, डॉ. शैलेश पाठक को टिकट देने की मांग

बदायूं जिले में ब्राह्मणों का ब्रांड बन चुके डॉ. शैलेश पाठक को टिकट देने के लिए पोस्ट कार्ड अभियान चलने लगा है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पोस्ट कार्ड लिख कर टिकट देने की मांग कर रहे हैं, इस अभियान का कितना असर होगा, यह तो अभी नहीं पता लेकिन, इतना तय है कि डॉ. शैलेश पाठक को टिकट देने से समाजवादी पार्टी को जिले में मजबूती मिलेगी।

पढ़ें: हुंकार: ब्राह्मण अगर, सत्ता दिला सकता है तो, पलट भी सकता है: डॉ. शैलेश

ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. शैलेश पाठक जिले के साथ आस-पास के जनपदों में भी ब्राह्मणों को एकजुट करने का अभियान चला रहे हैं, वे राजनैतिक भागीदारी को लेकर ब्राह्मणों को एकजुट कर रहे हैं। जिले भर के ब्राह्मणों में वे बेहद लोकप्रिय माने जाते हैं। श्री पाठक दातागंज विधान सभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार हैं और आम जनता के बीच वे लगातार अभियान चला कर कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने कोरोना काल में गरीबों तक मदद पहुंचा कर क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया है।

पढ़ें: लाखों की धोखाधड़ी करने के प्रकरण में एक पूर्व विधायक पर कसा जा सकता है शिंकजा

डॉ. शैलेश पाठक गाँवों में जाकर लगातार कार्य रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर आम जनता ने उनके पक्ष में पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया है। क्षेत्र की जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पोस्ट कार्ड भेज कर टिकट देने की खुल कर मांग करती दिखाई दे रही है। किसी पार्टी और व्यक्ति के समर्थक टिकट मिलने के बाद सक्रिय होते हैं लेकिन, क्षेत्र की जनता डॉ. शैलेश पाठक को टिकट देने का अभियान चला रही है, जो चौंकाने वाली बात है।

पढ़ें: सपा के लिए बूस्टर का काम कर सकते हैं डॉ. शैलेश पाठक, बेरुखी पड़ सकती है भारी

समाजवादी पार्टी जिले में काफी मजबूत रही है लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कुछ वर्षों में गांवों तक इतना मजबूत संगठन बनाया है कि गढ़ कहे जाने वाले बदायूं जिले से समाजवादी पार्टी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है, ऐसे हालातों में समाजवादी पार्टी पर जिले को पुनः कब्जाने का दबाव है पर, यह तभी संभव हो पायेगा जब वह जिले के किसी लोकप्रिय नेता को टिकट दे, इस कसौटी पर डॉ. शैलेश पाठक खरा उतर सकते हैं। अगर, उन्हें टिकट दिया गया तो, समाजवादी पार्टी के न सिर्फ जिले के प्रत्याशियों को बल्कि, आस-पास के कई विधान सभा क्षेत्रों में मजबूती मिल सकती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply