नर्स के विषाक्त पदार्थ खाने के प्रकरण में एमओआईसी को हटाने के निर्देश

नर्स के विषाक्त पदार्थ खाने के प्रकरण में एमओआईसी को हटाने के निर्देश

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने स्टाफ नर्स के विषाक्त पदार्थ खाने का प्रकरण संज्ञान में ले लिया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एमओआईसी को तत्काल हटाने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई सीएमओ के लौट आने के बाद होगी।

पढ़ें: उत्पीड़न से तंग आकर स्टाफ नर्स ने खाया विषाक्त पदार्थ, पुलिस बेखबर

उल्लेखनीय है कि बिल्सी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कुछ कर्मचारी साथी कर्मचारियों का जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं। दबंग कर्मचारियों द्वारा आकांक्षा नाम की स्टाफ नर्स पर अवैध उगाही करने का दबाव बनाया जा रहा था, आकांक्षा ने रिश्वत लेने से मना कर दिया तो, उसका उत्पीड़न किया जा रहा था, उस पर गंभीर आरोप लगा कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।

पीड़ित नर्स ने विभागीय अफसरों से शिकायत भी की थी लेकिन, राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कर्मचारियों का अफसरों ने कुछ नहीं किया, जिससे तंग आकर आकांक्षा ने बुधवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया था। आकांक्षा की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आकांक्षा ने विषाक्त पदार्थ खाने से पहले एक पत्र भी लिखा था, जिसमें एमओआईसी सहित तीन लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।

मीडिया के माध्यम से प्रकरण जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के संज्ञान में पहुंचा तो, उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एमओआईसी गौरव वर्मा को हटाने के सीएमओ को निर्देश दे दिए। सीएमओ मुख्यमंत्री की बैठक में भाग लेने लखनऊ गये हैं, वे लौट कर अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करेंगे। प्रकरण में अभी तक पुलिस ने कुछ नहीं किया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply