व्यथित होकर छोड़ा था अन्न, अब आतंकियों की हो जाती है टांय-टांय

व्यथित होकर छोड़ा था अन्न, अब आतंकियों की हो जाती है टांय-टांय

बदायूं जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह व निकाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर समारोह आयोजित किये गये। जिले भर में 137 हिन्दू, 19 मुस्लिम एवं 4 बौद्ध धर्म के अनुयायी सहित कुल 157 वर-वधू विवाह के बंधन सूत्र में बंधे, इस दौरान प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही, साथ जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

सोमवार को तहसील सदर क्षेत्र का समारोह एक बारात घर में आयोजित किया गया, जहाँ हिंदू धर्म के 41 एवं मुस्लिम धर्म का एक विवाह हुआ, तहसील बिसौली में हिंदू 26, मुस्लिम दो एवं बौद्ध दो, तहसील दातागंज में 38 हिंदू, 7 मुस्लिम एवं दो बौद्ध, तहसील बिल्सी में 21 हिंदू एवं तहसील सहसवान में 9 हिंदू एवं 9 मुस्लिम जोड़ों का उनकी रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया। समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वी.एल. वर्मा, ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर एवं विनय कुमार सिंह ने विवाह समारोह में पहुँचकर नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने सहसवान में विवाह संपन्न कराये।

जिला मुख्यालय पर नव-दंपत्ति को आशीर्वाद देने के बाद विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बहुत ही अच्छी योजना चलाई है, जिसके माध्यम से गरीब तबके की कन्याओं का विवाह भव्यता के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्तित्व दुनिया भर में नहीं है, वे जहाँ जाते हैं, वहीं मोदी-मोदी होने लगता है। विधायक ने कहा कि उन्होंने मुंबई हमले से आहत होकर आतंकवाद न मिटने तक अन्न त्याग दिया था, लगभग छः वर्ष तक अन्न ग्रहण नहीं किया लेकिन, नरेंद्र मोदी के सामने आते ही उन्होंने अन्न ग्रहण कर लिया। बोले- अब देश में, प्रदेश में कहीं भी आतंकी दिखते हैं, तो सीधे टांय-टांय कर दी जाती है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नव-दम्पत्तियों को आर्शीदवाद देते हुए कहा कि परलोक में बनने वाले इन जोड़ों को धरती पर मिलाने में हर्ष की एक अलग ही तरह की अनुभूति हो रही है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, उनकी कामना है कि सभी जोड़े अपने वैवाहिक जीवन में सदा खुश रहें।

मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर सबका साथ-सबका विकास करने का एक ऐतिहासिक काम कर रही है। सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीब परिवारों का सहयोग कर रही है। बिना किसी पक्ष-पात के गरीबों का कार्य हो रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर जनपद ने एक नया इतिहास रचा है। जैसा सरकार का सपना है कि विकास गरीब लोगों तक पहुंचे, ऐसे कार्यक्रमों से विकास की एक नई धारा प्रवाहित हो रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जिन वर-वधुओं की शादी हो रही है, वह बड़े भाग्यशाली हैं, यह एक अद्भुत नजारा है। अब माता-पिता पर लड़कियां बोझ साबित नहीं होंगी, जिससे समाज में आपसी मतभेद दूर होगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में निःशुल्क स्वच्छ शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन एवं सौभाग्य योजना से विद्युत कनेक्शन का प्रमाण पत्र नव-दंपत्तियों को किए गए। प्रत्येक जोड़े को बीस हजार रुपए वधू के बैंक खाते में और दस हजार रुपए का सामान, बिछिया, पायल, बर्तन और शादी के कपड़े आदि वस्तुयें भेंट की गईं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply