सदर विधान सभा क्षेत्र से टिकट पाने को स्वयं-भू भाजपा नेत्री ने एक पार्टी को दिया मोटा चंदा

सदर विधान सभा क्षेत्र से टिकट पाने को स्वयं-भू भाजपा नेत्री ने एक पार्टी को दिया मोटा चंदा

बदायूं जिले में छः विधान सभा क्षेत्र हैं लेकिन, 25 लोग स्वयं को 2022 के चुनाव में विधायक चुना हुआ मान कर जी रहे हैं, ऐसी ही एक अति महत्वाकांक्षी स्वयं-भू भाजपा नेत्री ने सदर विधान सभा क्षेत्र पर टिकट की दावेदारी न सिर्फ पेश कर दी है बल्कि, पांच लाख रुपया बतौर चंदा भी दे दिया है। स्वयं-भू भाजपा नेत्री फिलहाल भगवा पहन कर घोटाले कर रही है और खुली आँखों से दिन में ही नीली चादर ओड़ कर विधायक बनने का सपना देख रही है।

पढ़ें: करोड़ों रूपये की लागात से बने अंत्येष्टि स्थल और गोशाला की गुणवत्ता बेहद घटिया है

सूत्रों का कहना है कि गांव की हैसियत की चार-पांच सौ वोटों से निर्दलीय चेयरमैन बनने वाली एक नगर निकाय की अति महत्वाकांक्षी महिला स्वयं ही भाजपा नेत्री बन गई। संयोग से कुछेक रिश्तेदार भाजपा में सक्रिय हैं, जिससे दब-दबा कायम हो गया। जमकर डकैती डालने लगी। साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में करोड़ों रूपये का हेर-फेर कर डाला, क्योंकि विधायक बनने की जल्दबादी है। भाजपा में सभी को राजनैतिक हैसियत पता है, सो विधायक पद के लिए भाजपा में दावेदारी करने का साहस नहीं है, इसलिए चंदाखोर पार्टी में संबंध बनाने शुरू कर दिए हैं।

पढ़ें: घोटालों की नगर पंचायत उसहैत में जेम पोर्टल पर स्वच्छता कर्मी है रिपोर्टिंग ऑफिसर

कोरोना जैसी आपदा में भी अवसर खोज लेने वाली महिला ने विधायक बनने की जल्दबादी में जमकर डकैती डाली। 25 रुपया प्रति लीटर वाली दवा 60-70 रुपया प्रति लीटर की दर पर इसलिए खरीद डाली कि नीले सागर में मोटे चंदे की गागर उड़ेल कर सदर विधान सभा क्षेत्र से टिकट लेना है और 2022 में ही मर्दों की तरह दिखने वाली और मर्दों से भी ज्यादा भयानक गाली देने वाली इस महिला को हर हाल में विधायक बनना है। सूत्रों का कहना है कि एक स्थानीय नेता के माध्यम से पार्टी में पांच लाख रुपया चंदा भी दे दिया है। नेता ने टिकट दिलाने का आश्वासन भी दे दिया है, जिससे स्वयं-भू भाजपा नेत्री स्वयं को अभी से विधायक ही मानने लगी है। ख्याली पुलाव कितने दिन पकता है, यह देखने वाली बात है अब।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply