एक नौकरशाह भी लड़ना चाहता है चुनाव, प्रदेश स्तर पर कर रहा है जमकर चापलूसी

एक नौकरशाह भी लड़ना चाहता है चुनाव, प्रदेश स्तर पर कर रहा है जमकर चापलूसी

बदायूं जिले के बिल्सी विधान सभा क्षेत्र से पांच सौ से ज्यादा लोग विधायक बनने का सपना खुली आँखों से देखते रहते हैं, इस सूची में अब एक नौकरशाह भी सम्मिलित हो गया है। नौकरशाह प्रदेश स्तर पर नेताओं की जमकर चापलूसी कर रहा है और बिल्सी विधान सभा क्षेत्र से टिकट लेने का प्रयास कर रहा है। नौकरशाह के जिले में कुछेक चमचे है, उन्हें वह बता भी चुका है कि उसका टिकट होना तय है, जिससे चमचे भी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें: सपा के लिए बूस्टर का काम कर सकते हैं डॉ. शैलेश पाठक, बेरुखी पड़ सकती है भारी

कोरोना काल से पहले नौकरशाह बदायूं जिले में तैनात था, उस समय वह आम जनता के बीच लोकप्रिय होने के उद्देश्य से कई तरह के स्टंट करता रहता था, जबकि मन से भयंकर षड्यंत्रकारी, अहंकारी और चरित्रहीन है, उसने तैनाती के दौरान पद का दुरूपयोग करते हुए कई महिलाओं से अवैध संबंध बना लिए थे, जो आज तक चर्चा का विषय बने हुए हैं। नौकरशाह को लगता है कि उसके षड्यंत्रों और चरित्रहीनता की कहानियां किसी को पता नहीं है, जबकि यहाँ उसके चरित्र की कहनियाँ और कारगुजारियां सबको पता हैं।

पद का दुरूपयोग करते हुए नौकरशाह ने अवैध धंधा करने वाले तमाम लोगों को लाभ पहुंचाया था, वही लोग चाहते हैं कि साहब आयें और विधायक बन कर उन्हें मलाई खिलायें। नौकरशाह को भी लगता है कि वह बदायूं जिले में बहुत लोकप्रिय है और जनता टिकट मिलते ही निर्विरोध विधायक घोषित कर देगी, जबकि हालात ऐसे हैं कि नौकरशाह को अपनी वास्तविक हैसियत पता चल जायेगी।

पढ़ें: ट्रस्ट का अध्यक्ष मैं ही बनूँगा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी मेरे प्रभाव से बाहर नहीं हैं: चिन्मयानंद

खैर, चुनाव और परिणाम तो बाद की बातें हैं। हाल-फिलहाल नौकरशाह बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से टिकट पाने का प्रयास कर रहा है और लखनऊ स्तर पर जमकर चमचागीरी कर रहा है। चमचों के अलावा बदायूं के प्रभावशाली लोगों को लगातार फोन कर संबंधों को प्रगाढ़ करने का प्रयास कर रहा है। वाट्सएप पर सुबह-शाम गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के मैसेज भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है लेकिन, पद का दुरूपयोग करते हुए जिन लोगों को आहत किया है, वे भी चाह रहे हैं कि उसे टिकट मिल जाये और यहाँ आकर चुनाव लड़े ताकि, वे अपना बदला ले सकें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply