ऑडियो वायरल होने के बावजूद भ्रष्ट पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही भाजपा

ऑडियो वायरल होने के बावजूद भ्रष्ट पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही भाजपा

बदायूं जिले के कुछेक भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के दिमाग में यह बात बैठ गई है कि गंदगी बढ़ाने और फैलाने से कमल और मजबूत होता जाता है, सो कुछेक लोग जमकर गंदगी बढ़ा और फैला रहे हैं। गंदगी के ऑडियो वायरल हो रहे हैं, इसके बावजूद संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे आम जनता के बीच कई तरह की चर्चायें होती सुनाई दे रही हैं।

हाल ही में बिल्सी विधान सभा से जुड़े ऑडियो वायरल हुए हैं। एक ऑडियो में पदाधिकारी ग्रामीण से कह रहा है कि उसने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान व्यक्ति विशेष के नाम कराने के रूपये लिए थे, वे लौटा नहीं पायेगा, वहीं दूसरी ऑडियो में यही पदाधिकारी ग्रामीण को सस्ते गल्ले की दुकान नाम कराने का आश्वासन दे रहा है, साथ ही काम न होने पर रूपये वापस करने की गारंटी भी देता हुआ सुनाई दे रहा है, यह दोनों ऑडियो गौतम संदेश तक पहुंची तो, इन्हें सार्वजनिक कर दिया गया, जिसके बाद आम जनता के बीच पदाधिकारी और पार्टी की जमकर फजीहत होने लगी। माना जा रहा था कि पदाधिकारी को पद से हटा कर पार्टी से भी निष्कासित कर दिया जायेगा पर, ऐसा कुछ नहीं हुआ।

भ्रष्ट पदाधिकारी पर कार्रवाई न होने से आम जनता के बीच कई तरह की चर्चायें होने लगी हैं। लोग यहाँ तक कहने लगे हैं कि हो सकता है कि दलाली का रुपया ऊपर तक बंटता हो। अगर, चर्चाओं में दम नहीं है तो, सवाल यही भी है कि भ्रष्टाचार करने के साक्ष्य सार्वजनिक होने के बावजूद भ्रष्ट पदाधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

गंदगी फैलाने वालों को यह समझना चाहिए कि ज्यादा गंदगी जमा होने से ऐसी दुर्गन्ध आने लगती है कि लोग आस-पास खड़ा होना भी उचित नहीं समझते, इसलिए समय रहते गंदगी फैलाने वालों को गंदगी के नीचे ही न दबाया तो, आने वाले समय में आम जनता गंदगी सहित गंदगी फैलाने वालों को भी शहर और गाँव के बाहर दफन कर आयेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply