भाजयुमो ने जिले के युवाओं से किया युवा संसद में भाग लेने का आह्वान

भाजयुमो ने जिले के युवाओं से किया युवा संसद में भाग लेने का आह्वान

बदायूं में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें बरेली में आयोजित होने वाले युवा संसद कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गई। युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र के महामंत्री गोपाल शर्मा प्रवासी नियुक्त किये गये हैं, वे भी बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की योजना के अनुसार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी संपर्क की दृष्टि से पाँच टोलियों में बाँट दिए गये हैं। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे जिले में भ्रमण कर प्रतिभाशाली व प्रभावशाली युवाओं से संपर्क करेंगे और युवा संसद में भाग लेने हेतु आमंत्रित करेंगे।उन्होंने जिले के युवाओं से युवा संसद में भाग लेने का आह्वान किया।

प्रेसवार्ता के दौरान महामंत्री गोपाल शर्मा ने कहा युवा ही देश का भविष्य हैं, इसलिए उनकी क्षमता व शक्ति राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने कहा जब भी देश में बड़ा परिवर्तन या, आंदोलन हुआ है तब-तब, उसकी कमान देश के युवाओं ने संभाली है, आज देश प्रगति की नई दिशा मैं जा रहा है, ऐसे में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु युवा संसद जैसे संवाद कार्यक्रम की रचना हुई है। बैठक में जिला महामंत्री अग्रवीर गुजर, पीयूष शाक्य, उपाध्यक्ष सीबी गुप्ता, शरद भारद्वाज, जुगेन्द्र कश्यप, गुलशन प्रताप, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रस्तोगी, जयंत शर्मा, शोभित चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply