काफिला रोक कर महेश गुप्ता ने भाई-भाभी के छूये पैर, कन्या को दिया मुकुट

काफिला रोक कर महेश गुप्ता ने भाई-भाभी के छूये पैर, कन्या को दिया मुकुट

बदायूं में शुक्रवार को पहली बार पधारे नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि वे मोदी जी और योगी जी के प्रेरणा से आम जनता के हित में कार्य करेंगे और नगरों की स्वच्छता एवं सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। लंबे काफिले और हजारों की भीड़ के बीच महेश चंद्र गुप्ता की दृष्टि सड़क पर खड़े रिश्ते के भाई एडवोकेट महेंद्र पाल गुप्ता और उनकी पत्नी पर पड़ गई तो, वे काफिले को रोक कर और भीड़ को चीर के उनके पास पहुंच गये, उन्होंने भाई-भाभी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

पढ़ें: महेश गुप्ता के स्वागत में लोगों ने बिछा दी पलकें, अफसरों ने पहनाई मालायें

महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी जय-जयकार के बीच रिश्ते का मान रखा, जिससे उनकी विशेष प्रशंसा की जा रही है। एडवोकेट महेंद्र पाल गुप्ता ने भी महेश चंद्र गुप्ता को चूम लिया। ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा के बीच उनका स्वागत करने का क्रम देर रात तक भी बना रहा। बुजुर्ग उन्हें दिल से आशीर्वाद देते नजर आ रहे, हम उम्र जश्न मनाते रहे, वहीं युवा वर्ग नृत्य कर खुशी मनाता नजर आया। पूरा वातावरण ही महेशमय नजर आ रहा है। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की कोई आरती उतार रहा था, कोई तिलक लगा रहा था, कोई मुकुट पहना रहा था, इस बीच वे डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क भी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने चांदी का मुकुट मौके पर खड़ी एक कन्या को दान कर दिया।

कार्यालय पर अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को राज्यमंत्री बना कर यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। विचारों की पार्टी है, किसी व्यक्ति विशेष और परिवार की पार्टी नहीं है। मुझे भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार में जो जिम्मेदारी दी है, उस जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी, कर्मठता, तन्मयता, लगन और निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा। भारतीय जनता पार्टी के विश्वास को पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की बात की है। मैं भाजपा के मूल मंत्र के साथ चलने का पूरा प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जो नीति और रीति है विकास की धारा अंतिम व्यक्ति के दरवाजे तक पहुँचनी चाहिए, यह मेरा संकल्प है। मुझे शीर्ष नेतृत्व और सरकार ने जो विभाग दिया गया है, उसे पूरी तन्मयता के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी ईमानदारी के साथ पूर्ण करूंगा। हमारे उत्तर प्रदेश की एक-एक नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत का समग्र विकास हो। उत्तर प्रदेश में स्वच्छता, पारदर्शिता और ईमानदारी का प्रभाव दिखाई देगा। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मंत्री बनाकर केवल जिम्मेदारी सौंपी है और सम्मान और गौरव बढ़ाया है तो, बदायूं जनपद की पूरी जनता भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं मूल्यवान कार्यकर्ताओं का गौरव सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। मैं महसूस करता हूं कि बदायूं की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं से जो स्नेह मुझे मिलता है, उससे मुझे काम करने की ऊर्जा मिलती है। इस प्रकार का स्नेह और सहयोग मुझे मिलता रहा तो, मुझे लगता है कि मुझे अपनी नींद और कम करनी पड़ेगी और कार्य के घंटे और बढ़ाने पड़ेंगे।

अभिनदंन समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बदायूं के लिए जो जिम्मेदारी दी है। सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस सम्मान और गौरव से गदगद हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने भी संबोधित किया। अभिनंदन समारोह का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय, चेयरमैन आकाश वर्मा, चेयरमैन सैनरा वैश्य, डीसीबी चेयरमैन उमेश राठौर, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जेके सक्सेना, शारदेन्दु पाठक, डीपी भारती, रविन्द्र पाल सिंह, शारदाकान्त मिश्रा, सुखदेव राठौर, राजेश्वर पटेल, वीरेंद्र लीडर, अंकित मौर्य, प्रभाशंकर वर्मा, आशीष शाक्य, मुनीश अग्रवाल, अनुज माहेश्वरी, आतिफ निजामी, सीमा राठौर, मेधावी यादव, अशोक गुप्ता, नेकपाल कश्यप, अजीत वैश्य शरद भारद्वाज मधूसदून गुप्ता सहदेव सागर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply