बकायादार यादवों का हमला, इस सा … च … को जान से मार दो

बकायादार यादवों का हमला, इस सा … च … को जान से मार दो

बदायूं जिले में अचानक कानून व्यवस्था चरमराने लगी है। हालाँकि पुलिस हर दिन बड़ी संख्या में अपराधियों और वांछितों को पकड़ रही है, इसके बावजूद जघन्य वारदातें भी होती नजर आ रही हैं। वसूली करने गई टीम को कर्जदारों ने न सिर्फ दौड़ा लिया बल्कि, टीम के साथ जमकर अभद्रता भी की गई। अमीन की ओर से पुलिस को नामजद तहरीर दे दी गई है।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव फिरोजपुर निवासी धीर सिंह का कहना है कि वह संग्रह अमीन के पद पर नाधा क्षेत्र में कार्यरत है। गाँव बड़ौली सागरपुर निवासी यादव जाति के लोगों पर एलडीबी का 231716 लाख रुपया बकाया है। संग्रह अमीन, सहकारिता के अमीन, सहायक फील्ड ऑफिसर और गार्ड की टीम आज गाँव में ऋण वसूलने पहुंची तो, बकायादारों और उनके परिवार की महिलाओं ने गालियाँ देते हुए हमला बोल दिया।

बकायादारों के हमला करने और पथराव के चलते कर्मचारी आंशिक रूप से चुटैल हुए हैं, साथ ही गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। रायफल छीनने का भी प्रयास किया गया। संग्रह अमीन धीर सिंह का आरोप है कि भूरे यादव ने तमंचा लहराते हुए अपने भाई देवेन्द्र से कहा कि इस सा … च … को जान से मार दो, कई बार तकादा करने आ चुका है। वसूली टीम किसी तरह बच कर भाग आई। धीर सिंह ने थाना उघैती में कई लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस प्रकरण की जाँच में जुट गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply