डग्गामार वाहनों के साथ डीएम ने बिजली चोर भी पकड़वाया

डग्गामार वाहनों के साथ डीएम ने बिजली चोर भी पकड़वाया

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सड़क पर भी आँख-कान खोल कर चलते हैं और जहां भी कुछ गलत होता दिखता हैं, वहीं तत्काल एक्शन ले लेते हैं। हाल-फिलहाल वे जिंदगी को दांव पर लगाने वाले डग्गामार वाहनों के पीछे पड़े नजर आ रहे हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में जाते समय उनकी नजर मानक से अधिक लोगों को बैठा कर दौड़ रहे वाहनों पर पड़ गई तो, जगह-जगह रुक उन्होंने लोगों को उतरवा दिया और वाहनों को सीज करवा कर चालकों को कड़ी चेतावनी भी दी।

वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियाँ लटकाकर चलने वाले दो टैम्पो एवं एक मैजिक डीएम के निशाने पर आ गये, उन्होंने मुजरिया एवं सहसवान कोतवाली पुलिस को सीज करने के निर्देश दे दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सहसवान जाते समय टैम्पुओं एवं अन्य वाहनों पर सवारी लटकी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और फिर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सवारी लटकाकर चलने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश दिए। सहसवान रोड पर टैम्पू संख्या- यूपी-24 टी 3761, यूपी-24 टी 2718 एवं मैजिक संख्या- यूपी-24 एच 6385 को रोककर चालकों सहित थाना मुजरिया एवं सहसवान पुलिस को सौंप दिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सवारी ढोने वाले सभी वाहनों के प्राथमिकता के आधार पर पायदान कटवाए जायें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी वाहन पीछे एवं दाएं-वाएं सवारी लटकाकर न चले। उन्होंने एआरटीओ को भी निर्देश दिए कि प्रतिदिन चैकिंग करें और सवारी लटकाकर चलने वाले वाहनों के साथ कोई लापरवाही न बरती जाए।

उधर एसएसपी अशोक कुमार के साथ सहसवान स्थित संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवती निवासी नैथुआ के पति की मिट्टी में दबकर मृत्यु हो गई थी, उसे व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए का चेक देकर सहायता प्रदान की। ज्ञानवती एवं मीरा ने शिकायत की कि उसकी भूमि पर ज्ञानचंद्र निवासी सादपुर गुलफाम, राकेश निवासी भगतपुर की भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। डीएम ने एसएचओ सहसवान को एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विद्युत चोरी की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता विद्युत को विवेक रस्तोगी के घर भेज कर जांच कराई। जांच में विद्युत मीटर में चिप नहीं पाई गई तथा सील टूटी मिली, घर में दो एसी सहित अन्य बिजली के उपकरण भी मिले लेकिन, कनेक्शन एक ही किलोवाट का है, जांच करने पर पाया गया कि बिजली सात किलो वाट से हिसाब से व्यय की जा रही है, इसमें दोषी पाए जाने पर विवेक रस्तोगी के खिलाफ मीटर से छेड़छाड़ की धारा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसवान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डीएम ने दूसरे क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो एवं थानेदार को मौके पर भेज कर भूमि विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का निस्तारण कराया। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के 153 मामले डिफॉल्ट पाए जाने पर डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान के चिकित्सा अधीक्षक गोविंद स्वर्णकार ने शिकायत की सत्य प्रकाश सैनी निवासी सहसवान मुझसे अक्सर पैसा मांगते रहते हैं, पैसा न देने पर नाराज होकर बार-बार जन सूचना अधिकार के तहत सूचनाएं मांगते रहते हैं। डीएम ने एसएचओ सहसवान को एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए। शीला निवासी जमालपुर पियरी ने शिकायत की एलडीबी बैंक में वर्ष- 2004 में 56 हजार रुपए का कर्ज लिया था, जो अब ब्याज सहित तीन लाख 50 हजार रुपए हो गए हैं। डीएम ने बीडीओ दहगवां को बैंक में भेजकर जांच कराई तो, एक मुश्त सहायता में एक लाख 22 हजार जमा करके मामले को निस्तारण किया जा चुका है।

संपूर्ण समाधान दिवस में खाद्यान्न, विद्युत, कृषि एवं समाज कल्याण सहित आदि विभागो से कुल 144 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शौचालय, आवास, पैमाइश, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित अन्य शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करें और डिफॉल्ट की श्रेणी में न जाने दें। शिकायतों को निस्तारण करने के बाद पोर्टल पर अपलोड करने से पूर्व शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण मे लापरवाही न करें, इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सहसवान नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नेमी चंद्रा, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, पीडी डीआरडीए राम सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply