बाबू जी के नाम पर ट्रस्ट बनायेंगे, उनके नाम और काम को आगे बढ़ाते रहेंगे: बीएल वर्मा

बाबू जी के नाम पर ट्रस्ट बनायेंगे, उनके नाम और काम को आगे बढ़ाते रहेंगे: बीएल वर्मा

नई दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास बीएल वर्मा ने गौतम संदेश से बात की, वे दिवंगत कल्याण सिंह को भुला नहीं पा रहे हैं, इसीलिए उनकी याद और स्मृति में कुछ न कुछ कराते रहते हैं। बीएल वर्मा ने बताया कि अति शीघ्र बदायूं जिले के कस्बा उझानी में एक चौराहे का भव्य सौंदर्यकरण करा कर बाबू जी (कल्याण सिंह) की भव्य प्रतिमा लगवाई जायेगी।

बीएल वर्मा का कद और बढ़ा गये केशव प्रसाद मौर्य, महेश चंद्र गुप्ता ने किया भव्य स्वागत

भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल एवं पद्म विभूषण कल्याण सिंह को दिवंगत हुए एक वर्ष बीत चुका है लेकिन, उनके अति प्रिय शिष्य बीएल वर्मा उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं, वे कल्याण सिंह की याद में कुछ न कुछ कराते रहते हैं, वे बदायूं जिले के कस्बा उझानी में रहते हैं, जहाँ बाबू जी कल्याण सिंह मेमोरियल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिससे वे प्रदेश ही नहीं बल्कि, राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

गौतम संदेश ने बीएल वर्मा से कल्याण सिंह को लेकर ही बात की, जिस पर उन्होंने कहा कि बाबू जी उनके राजनैतिक गुरु और मार्गदर्शक थे, उनके आशीर्वाद से ही आज यहाँ तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बाबू जी ने 1984 से लेकर अपने अंतिम दिन तक उन्हें विशेष आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि बाबू जी ने तीन शब्द कहे थे, जिन्हें जीवन में मंत्र की तरह उतार लिया। उन्हें जितना दुःख पिता के जाने का हुआ था, उतना ही दुःख उनके जाने का हुआ।

उन्होंने कहा कि वे बाबू जी के लिए जो कुछ भी करेंगे, वह कम ही होगा। उन्होंने हाथरस में चौराहे का उद्घाटन किया, वहां प्रतिमा भी लगाई गई है। कछला गंगा घाट पर उनकी स्मृति में वीवीआईपी घाट बनवाया जा रहा है, साथ ही उनके दर्शन घर से निकलते ही होते रहें, इसके लिए उझानी में एक चौराहे का सौंदर्यकरण कराया जायेगा और वहां बाबू जी की प्रतिमा लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि बाबू जी की याद में ही क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश और देश भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का जिस भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ है, उसी तरह समापन समारोह भी आयोजित किया जायेगा। समापन समारोह में बड़े नेताओं के साथ प्रसिद्ध क्रिकेटर को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

बीएल वर्मा ने कहा कि बाबू जी के नाम पर प्रदेश सरकार योजना संचालित कर रही है, जिससे उनका नाम गाँव-गाँव पहुंच रहा है, साथ ही वे एक ट्रस्ट का भी निर्माण करायेंगे, जिसमें अच्छे लोगों को सम्मिलित कर बाबू जी के कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा, वे बाबू जी का नाम और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करते रहेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply