बीएल वर्मा का कद और बढ़ा गये केशव प्रसाद मौर्य, महेश चंद्र गुप्ता ने किया भव्य स्वागत

बीएल वर्मा का कद और बढ़ा गये केशव प्रसाद मौर्य, महेश चंद्र गुप्ता ने किया भव्य स्वागत

बदायूं जिले के कस्बा उझानी में बाबू जी कल्याण सिंह मेमोरियल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के निमंत्रण पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य न सिर्फ आये बल्कि, चार्टेड प्लेन से लखनऊ से बरेली तक बीएल वर्मा को वे साथ लेकर आये। बीएल वर्मा जिला और प्रदेश के ही नहीं, वे अब देश के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं, फिर भी केशव प्रसाद मौर्य के आने से बीएल वर्मा का कद और बड़ा हो गया है, उनका नाम बदायूं के दस्तावेजों में स्वर्णिम अक्षरों में सदैव सूर्य की भांति चमकता रहेगा।

केशव प्रसाद मौर्य और बीएल वर्मा बरेली तक चार्टेड प्लेन से आये, उनका बरेली में जोरदार स्वागत किया गया। बदायूं जिले की सीमा पर उनका जोरदार स्वागत हुआ, इसके बाद सदर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता एवं विश्वजीत गुप्ता के नेतृत्व में हजारों लोगों ने बाई-पास के पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया, जिससे दोनों नेता अभिभूत हो गये। राजकीय मेडिकल कॉलेज के निकट वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, साथ ही विधायक हरीश शाक्य के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का प्रभात ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया, इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने स्वर्गीय कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, इसके बाद बाबू जी कल्याण सिंह मेमोरियल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का गेंद खेल कर उद्घाटन किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबू जी के नाम से पूरे प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रीमियम लीग मैच की शुरुआत उझानी से की गई है। उन्होंने प्रीमियम लीग मैच की शुरुआत करने के लिए बीएल वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। बाबू जी का नाम विश्व स्तर का है, इसको दृष्टिगत रखते हुए खेल क्षेत्र को और बढ़ावा दिया जाए। बाबू जी के प्रीमियर लीग मैच के नाम से इसे पंजीकृत करें, उसको आगे बढ़ाने का कार्य करें, इसमें सरकार पूरा सहयोग एवं समर्थन देगी। बाबू जी के नाम से सरकार में बैठे लोगों तथा प्रदेशवासियों के मन में बहुत श्रद्धा है। प्रदेश खेल में आगे बढ़े, उसमें खिलाड़ी प्रतिभाग करें। देश के लिए दुनिया को जीतकर आयें। उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें अच्छे प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं, साथ ही नवरात्र, दशहरा एवं दीपावली आदि त्योहारों के लिए सभी को बधाई दी है।

सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र के केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बाबू जी का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहा है। बाबू जी राजनेता, गुरु, मार्गदर्शक थे, इस प्रीमियम लीग मैच से प्रदेश में खेलों को प्रेरणा मिलेगी, केंद्र एवं राज्य सरकार खेलो इंडिया के माध्यम से खेलों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रीमियम लीग मैच 20 अक्टूबर तक चलेगा और इसका समापन भी भव्य रूप से कराया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, विधायक हरीश शाक्य, विधान परिषद सदस्य वागीश पाठक, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह यादव, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया”, मीडिया मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कानपुर में हुआ सड़क हादसा बहुत दुख:द है। मृतकों के परिवार के साथ सरकार खड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली को सवारी वाहन के रूप में प्रयोग न करें, सिर्फ खेती के लिए उपयोग में लायें।

सपा के राष्ट्रीय अधिवेषन में राम गोपाल यादव के बयान “2024 में भाजपा को रोकने के लिए विपक्ष को एकत्र होना है” का जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां एक भी हो जायें तो भी देश की जनता मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव चुनाव हारने के बाद बहुत तनाव में हैं, उन्हें बेहतर ईलाज की जरूरत है।

केशव प्रसाद मौर्य एक विधायक की जाने-अनजाने फजीहत भी कर गये। एक विधायक ने वीवीआईपी भोजन की व्यवस्था कराई थी पर, केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम निर्धारित होने के बावजूद नहीं गये। हालाँकि भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित न होने के पीछे बताया जा रहा है कि उन्हें देर हो गई थी पर, सूत्रों का कहना है कि वे विवाद से बचने से कारण कार्यक्रम को टाल गये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply